Gandhi Jayanti 2023 Wishes: गांधी जयंती पर बापू के इन विचारों के साथ दें अपनों को बधाई, भेजें ये मैसेज

Written By Aman Maheshwari | Updated: Oct 02, 2023, 07:15 AM IST

Gandhi Jayanti 2023 Wishes

Gandhi Jayanti 2023 WhatsApp Status: देशभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती सेलिब्रेट के रूप में मनाई जाती है. इस बार 2023 में 154वीं गांधी जयंती मनाई जा रही है.

डीएनए हिंदीः देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Gandhi Jayanti 2023) हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था इस बार गांधी जी की 154वीं जयंती (Gandhi Jayanti 2023) मनाई जा रही हैं. इस दिन देश के सभी लोग महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को याद करते हैं. आप इस गांधी जयंती पर बापू के इन विचारों को अपना सकते हैं. साथ ही इन खास संदेशों के साथ अपने दोस्तों और करीबियों को बधाई दे सकते हैं. आप गांधी जयंती पर उनके विचारों के व्हाट्सएप स्टेटस (Gandhi Jayanti 2023 WhatsApp Status) भी लगा सकते हैं तो चलिए आपको इनके बारे में बताते है.

गांधी जयंती पर इन संदेशों के साथ दें बधाई (Happy Gandhi Jayanti 2023)
खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं.
Happy Gandhi Jayanti 2023

आप तब तक किसी का महत्व नहीं समझते जब तक आप उन्हें खो नहीं देते
Happy Gandhi Jayanti 2023

आपको इंसानियत में विश्वास नहीं खोना चाहिए, मानवता सागर के समान है यदि सागर की कुछ बूंदें गंदी हैं, तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता.
Happy Gandhi Jayanti 2023

एक विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते हैं.
Happy Gandhi Jayanti 2023

आयुर्वेद के बहुत करीब थे महात्मा गांधी, प्राकृतिक नुस्खों से करते थे इलाज

खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो.
Happy Gandhi Jayanti 2023

शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है, यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है.
Happy Gandhi Jayanti 2023

जब भी आपका किसी विरोधी से सामना हो तो उसे प्यार से जीतने का प्रयास करें.
Happy Gandhi Jayanti 2023

आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों.
Happy Gandhi Jayanti 2023

दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल,
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti 2023

बापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई
दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई
वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई 
Happy Gandhi Jayanti 2023

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.