Ganesh 10 days Bhog: मोदक के अलावा 10 दिनों तक लगाएं अलग-अलग भोग, गणपति होंगे प्रसन्न

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 31, 2022, 01:00 PM IST

Ganesh Bhog Special- गणेश चतुर्थी पर गणेश को मोदक के अलावा कई और चीजों का भी भोग लगा सकते हैं, जानिए 10 दिनों तक किन चीजों का भोग लगाना चाहिए और किससे गणपति प्रसन्न होंगे.

डीएनए हिंदी: Ganesh Bhog- गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के आगाज के साथ साथ हर घर में गणपति बप्पा की पूजा शुरू हो गई है. आज से शुरू हुई गणेश पूजा दस दिन बाद खत्म होगी और उसी दिन गणपति की प्रतिमा का विसर्जन होगा. पहले दिन से 10 वें दिन तक गणेश को भोग लगाया जाता है. अगर कोई उनके प्रिय भोग मोदक (Ganesh Modak) को नहीं लगा सकते तो अन्य कई प्रकार के भोग लगा सकते हैं, जिससे भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. आज हम आपको उसका विकल्प बताते हैं. कई लोग रोज गणेश को मोदक नहीं लगा पाते वे लोग कई दूसरी चीजों का भोग लगा सकते हैं.

पहले दिन (Modak)

पहले दिन उन्हें मोदक का भोग लगाएं, जो उनका फेवरेट है. मोदक कई  प्रकार के होते हैं, मावे, केसर और चॉकलेट के मोदक

यह भी पढ़ें- कैसे बनाएं गणेश के मोदक, यहां देखिए अलग अलग प्रकार मोदक बनाने की रेसिपी

दूसरे दिन (Motichur Laddu)

भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू अतिप्रिय हैं. बाल रूप में पूजन करते हुए बप्पा को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.

तीसरे दिन (Besan Laddu)

विघ्नहर्ता गणेश को बेसन के लड्डूओं का भी भोग लगाया जा सकता है. यह भी बप्पा के प्रिय व्यंजन में से एक है.

चौथे दिन (Banana)


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी देवी-देवताओं को फल का भोग लगाना श्रेष्ठ माना गया है. पूजा के चौथे दिन भगवान गणेश को भी केले का भोग लगाएं.उनको केला बहुत पसंद है.

पांचवे दिन (Kheer)
 
घर में बनी मखाने की खीर भी भगवान गणेश को भोग के लिए लगाई जा सकती है. इसमें ड्राइफ्रूट डालकर आप इसका स्वाद और बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढे़ं- गणेश पूजा के दिन अपनों को भेजें प्यार भरी शुभकामनाएं

छठे दिन (Nariyal)

हिंदू धर्म में पूजन कार्य, यज्ञ, हवन आदि में नारियल का विशेष महत्व है. प्रसाद के रूप में नारियल को बांटा जाता है व खाया जाता है.

सातवें दिन (Jaggery) 

गुड़ का प्रसाद अतिशुभ माना गया है. अगर इसे आप घी में सेक लेते हैं तो असका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. यह एक पारंपरिक भोग है जो भगवान गणेश को बहुत पसंद आता है.

आठवें दिन (Laddu)

भगवान गणेश को मोदक के बाद अगर कोई मिठाई सबसे अधिक पसंद है तो वो है अलग अलग प्रकार के लड्डू. आप इसका भी भोग लगा सकते हैं.

नौवें दिन (Kalakand)

दूध से बना कलाकंद और खोपरपाक जैसी स्वादिष्ट मिठाईयां को भोग स्वरुप लगाया जा सकता है. इसके अलावा भी दूध और घी से बनी मिठाईयां भी भगवान गणेश को अर्पित करें.

दसवें दिन (56 Bhog)

गणेशोत्सव के दसवें और आखिरी दिन 56 भोग लगाएं. हिन्दु धर्म में इसकी बड़ी महिमा है. भगवान के इस भोग को अन्नकूट भी कहा जाता है, जो आखिरी दिन बनता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ganesh Chaturthi 2022 ganesh puja bhog ganesh modak bhog ganesh pujan