Poisonous Plants: ये 4 पौधे बच्चों के लिए हैं बेहद घातक, छूते ही बिगड़ सकती है तबियत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 01, 2023, 03:57 PM IST

ये 4 पौधे बच्चों के लिए हैं बेहद घातक, छूने से ही बिगड़ने लगती है तबियत

Gardening Tips: कैलेडियम, पोथोस आइवी सहित घर में ये 4 पौधे लगाने से बचें, क्योंकि ये पौधे बच्चों के लिए बहुत ही घातक साबित होते हैं.

डीएनए हिंदी: आजकल लोग घर के आंगन या बालकनी में फूल पौधे लगाना पसंद करते हैं. इससे घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है साथ ही आस-पास का वातावरण शुद्ध रहता है. इन हाउसप्लांट से सेहत को भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं (Gardening Tips And Tricks), जो आपके स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकता है (Poisonous Plants). इन पौधों की पत्तियों का अगर गलती से सेवन कर लिया जाए तो यह मौत का कारण बन सकती है. ये पौधे खासकर बच्चों के लिए और भी हानिकारक साबित होते हैं (Dangerous Plants For Kids). इसलिए घर में इन पौधों को लगाने से बचना चाहिए. 

कैलेडियम (Caladium)

इस पौधे को हाथी का कान और परी का पंख भी कहा जाता है. लाल गुलाबी और सफेद रंगों के मिश्रण की वजह से ये पौधा देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. इसलिए लोग इसे घर के अंदर लगाना काफी पसंद करते हैं. लेकिन,  इसका हर हिस्सा स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसानदायक होता है, इसके पत्तों को अगर गलती से भी मुंह में डाल लिया जाए तो इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जो व्यक्ति के मृत्यु का कारण बन सकता है. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

पीस लिली (Peace lily)

पीस लिली एक सदाबहार पौधा है, इसकी आकर्षक पत्तियों और सफेद फूलों को देखकर हर कोई मोहित हो जाता है. इसके अलावा यह घर में हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है. लेकिन, इस पौधे में भी फिलोडेंड्रोन और पीस लिली जैसे जहरीले तत्व पाए जाते हैं, जो उल्टी, दस्त, मुंह में जलन, गले की सूजन आदि का कारण बनते हैं. यह पौधा बहुत ही जहरीला होता है, जो आपकी जान भी ले सकता है. इसलिए इस पौधे को घर में लगाने से बचें. 

पोथोस आइवी (Pothos)

पोथोस आइवी को डेविल्स आइवी भी कहा जाता है. इसमें भी हवा को शुद्ध करने की क्षमता अधिक होती है. लेकिन, पोथोस के कई हानिकारक प्रभाव भी होते हैं. खासकर बच्चों के लिए यह बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो इसे घर में लगा सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह पौधा बच्चों की पहुंच से दूर हो. इसके अलावा अन्य लोगों के लिए भी इसके गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे मुंह और होंठ में जलन, गले में सूजन, त्वचा का रूखापन और उल्टी दस्त इत्यादि. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

फिलोडेंड्रोन (Philodendron)

फिलोडेंड्रोन घर की सजावट के लिए सबसे लोकप्रिय पौधा है और इस पौधे को उगाना भी बेहद आसान होता है. लोग इसे घर की बालकनी में लगाना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि, इससे घर के सजावट में चार चांद लग जाता है. लेकिन, इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल पाया जाता है, जो एक प्रकार का जहरीला पदार्थ होता है. इसलिए इस पौधे को घर के बच्चों से दूर रखना चाहिए. अगर आप इसे घर में लगाएं, तो इसके पत्तों को किसी ऊंचाई वाले स्थान पर लटकाएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.