डीएनए हिंदीः वास्तु में कुछ पौधों को धन आगमन का कारक माना गया है लेकिन तभी ये जब वास्तु के अनुसार इसे लगाया जाए. आज गार्डनिंग टिप्स में चलिए आपको ये बताएं कि पैसे के कारक कौन-कौन से पोधे होते हैं और इन्हें लगाने का नियम क्या है.
असल में मनी प्लांट को लगाने की एक अजीब सा नियम है. ये पौधे हमेशा चोरी कर लगाए जाते हैं. चोरी से लगाए गए ये पौधे धन आगमन का कारक होते हैं लेकिन अगर इसे कोई गिफ्ट दे तो इसे बिलकुल न लें, क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो इससे धन हानि होगी. तो चलिए जानें कि वास्तु में किन पौधों को धन का कारक माना गया है और इसे कैसे और किस दिशा में लगाना चाहिए.
धन के कारक हैं ये पौधे
मनी प्लांट, क्रासुला, गूलर और हरश्रृंगार को धन का कारक माना गया है. हालांकि इसमें दो पौधे तो आप नर्सरी से लाकर लगा सकते हैं लेकिन दो पौधे ऐसे हैं, जिन्हें हमेशा चोरी कर के लगाना चाहिए. मनीप्लांट और क्रासुला को हमेशा चोरी कर ही लगाना चाहिए. माना जाता है इससे आपके घर में धन का आगमन बढ़ेगा.
मनी प्लांट
मनी प्लांट जैसा की नाम से ही समझ आता है. पौधों को खींचने वाला पौधा माना जाता है, लेकिन इसे लगाने और घर में सही दिशा का पता होना जरूरी है
क्रासुला पौधा
क्रासुला सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. यदि आप इस पौधे को वर्कप्लेस पर रखते हैं तो व्यापार में तरक्की होती है और नौकरी में प्रमोशन की भी आशंका बढ़ती है. वास्तु में इस पौधे को धन आकर्षित करने वाला बताया गया है, इसलिए इस पौधे को धन का प्रतीक माना जाता है. क्रासुला का पौधा धन संचय और धन संपदा को बढ़ाता है.
हरसिंगार का पौधा
हरसिंगार लगाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और परिवार में खुशहाली रहती है. मान्यता के मुताबिक, जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. हरसिंगार का फूल मां लक्ष्मी को चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.
गूलकर
गूलकर के पेड़ का संबंध शुक्र ग्रह और धन के देवता कुबेर से होता है. गूलर के पेड़ को लेकर मान्यता है कि अगर नियमित रूप से इसे जल अर्पित किया जाए, तो शुक्र ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, ऐसा करने से धन कुबरे भी प्रसन्न हो जाते हैं.
मनीप्लांट और क्रासुला न लें कभी गिफ्ट
मनी प्लांट और क्रासुला को गिफ्ट में कोई दे तो उसे तुरंत मना कर दें क्योंकि अगर आपने इसे गिफ्ट लिया और में लगाया तो ये उल्टा काम करेगा. आपके घर का पैसा खिंच कर गिफ्ट देने वाले के यहां पहुंचेगा. आपके घर की सुख समृद्धि को भी दूसरे के घर में पहुंच जाएगी.
जमीन पर न लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो बहुत तेजी से बढ़ता है. लेकिन वास्तु के अनुसार इस पौधे को कभी भी जमीन पर नहीं लगाना चाहिए ऐसा माना जाता है कि जमीन पर लगा हुआ मनी प्लांट घर में नकारात्मकता का कारण बनता है. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि पौधे की लताएं जमीन को न छुएं. हमेशा ये पौधा किसी गमले या पानी में लगाना चाहिए. चूंकि यह पौधा माता लक्ष्मी का पौधा माना जाता है, इसलिए इसे जमीन पर लगाना माता लक्ष्मी का अपमान करना है. इसके साथ ही ध्यान रखने वाली बात है कि इस पौधे को कभी भी घर के गार्डन में नहीं लगाना चाहिए.
मनी प्लांट या क्रासुला इस दिशा में लगाएं
घर में धन-सृमद्धि के प्रतीक के रूप में मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह पौधा जितनी तेजी से बढ़ता है, घर में उनती ही तेजी से धन आता है. घर में मनी प्लांट लगाते समय ख्याल रखें कि इसे आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.