Gardening Tips: कांच के जार में बेहद खूबसूरत लगते हैं ये सदाबहार पौधे, जानिए इन्हें उगाने का सबसे आसान तरीका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 19, 2023, 04:52 PM IST

कांच के जार में बेहद खूबसूरत लगते हैं ये सदाबहार पौधे, जानिए उगाने आसान तरीका

Plant To Grow In Jars Bottles: अगर आपको पौधे लगाना पसंद है तो घर में इन पौधों को जरूर लगाएं. इन पौधों को कांच के जार में भी उगाया जा सकता है. 

डीएनए हिंदी: आजकल घर में फूल पौधे लगाना लगभग हर कोई पसंद करता है. ऐसे में जब भी किसी को फ्री समय मिलता है तो लोग अपने घर के गार्डन में खूबसूरत और सेहतमंद पौधे लगाते (Best Gardening Tips) रहते हैं. इसके लिए कई लोग लिविंग रूम, बालकनी या घर के अन्य स्थान में छोटे-छोटे गमले में या फिर कांच के जार में पौधे लगाते हैं. आमतौर पर ज्यादातर लोग गमलों में ही पौधा लगाते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप कांच के जार (Plant To Grow In Jars Bottles) में या फिर बीयर की बोतल लगाकर कहीं भी रख सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में और इन्हें लगाने का सही तरीका. 

कांच के जार में उगा सकते हैं ये पौधे

अगर आप कांच के जार में पैधे उगाना चाहते हैं, तो इसमें आप एक नहीं बल्कि कई पौधों को आसानी से उगा सकते हैं. ये हैं कुछ पौधों के नाम- 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

कांच के जार में पौधा लगाने की सामग्री

कांच के जार में पौधा लगाने सही तरीका

-इसके लिए सबसे पहले मिट्टी को फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें. क्योंकि इससे मिट्टी में कीड़े भाग जाते हैं और  जंगली घास भी मर जाते हैं. 

-अगले दिन मिट्टी में 1-2 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स करें. इसके अलावा पौधों के लिए जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें. क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है. 

-मिट्टी में खाद मिक्स करने के बाद जार के आधे भाग तक मिट्टी डालकर बराबर कर लें और इसके बाद मिट्टी में लकड़ी या चम्मच से छेद करें और उस छेद में पौधे के बीज को दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

-इसके बाद फिर कुछ मिट्टी जार में डालकर बराबर कर लें और इसमें 1 मग पानी डालकर छांव में रख दें.

-इसके बाद जब बीज अंकुरित होने लगे तो आप इसे कुछ समय के लिए धूप में रख सकते हैं.

-लगभग चार से पांच सप्ताह के बाद पौधे की ग्रोथ होने लगेगी. 

इन टिप्स को भी करें फॉलो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Best Gardening Tips Grow In Jars Bottles Houseplants How to Grow and Take Care of Indoor Plants