Gardening Tips: घर पर गुड़हल लगाने के ये हैं दो सबसे आसान तरीके, नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 03, 2023, 03:56 PM IST

घर पर गुड़हल लगाने के ये हैं दो सबसे आसान तरीके, नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत

Best Gardening Tips: अगर आप अपने घर में गुड़हल का पौधा लगाना चाहते हैं, तो ये 2 आसान तरीका जरूर जान लें. इससे आप आसानी से पौधा लगा सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: आजकल भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग सुकून के लिए अपने आस-पास ख़ाली जगहों पर गार्डन (Gardening Tips) और उनमें आकर्षण वाले फूल पौधे लगाना पसंद करते हैं. घर में फूल लगाने के अनगिनत फायदे हैं, इससे आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है और ये सेहत के लिए (Best Gardening Tips) भी अच्छे होते हैं. वैसे तो हर पौधा घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे के बताने वाले हैं जिससे आपका घर महक उठेगा (Hibiscus Plant Growing Tips) और इसे आप आसानी से अपने घर पर लगा सकते हैं.

दरअसल हम बात कर रहे हैं गुड़हल की. इस पौधे को आप दो आसान तरीक़ों से अपने घर में (Hibiscus) में लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन 2 तरीकों के बारे में. 

बीज विधि

घर में गुड़हल का पौधा लगाने के लिए आपको इसके फूलों में लगे बीजों को इस्तेमाल करना होगा. इसके लिए सबसे पहले एक ग्रो बैग या फिर छोटे साइज का गमला लें. इसके बाद ग्रो बैग या गमले में मिट्टी भरें और फूलों के बीजों का  छिड़काव कर दें. इसके बाद स्प्रेयर की मदद से ज़रूरत के हिसाब से पानी देते रहें. 

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि ज़्यादा पानी डालेंगे तो इससे पौधा सड़ जाएगा. इसके कुछ दिन बाद इन बीजों से गुड़हल का पौधा उगेगा और फिर फूल निकलने लगेंगे. 

कटिंग विधि

इसके अलावा गार्डनिंग के शौक़ीन कई लोग कटिंग विधि का इस्तेमाल कर अपने घर, गार्डन में गुड़हल का पौधा लगाते हैं. इसके लिए सबसे पहले 6 इंच लम्बी गुड़हल की डाल ले लें और फिर इसके नीचे लगी पत्तियों को हटाकर कलम बना लें. इसके बाद एक कंटेनर में पानी भरें और कलम किए गए डाल के आधे हिस्से को इसमें डूबा कर हल्की रौशनी में रख दें.

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

इसके बाद 3 से 4 हफ़्ते में आप देखेंगे कि इससे जड़ निकलने लगी है. ऐसे में इसको ग्रो बैग या गमले में शिफ़्ट कर दें. इसके कुछ दिन बाद पौधा निकलने लगेगा.

गुड़हल लगाने के लिए ये कौन सा महीना है बेस्ट 

मार्च से अक्टूबर के बीच गुड़हल लगाना सबसे अच्छा होता है. गुड़हल के फूल घर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. इसके अलावा गुड़हल के फूलों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. यह खून की कमी, बुखार, वज़न कम करने, बेचैनी और अपच में  काम आता है. इसका सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Best Gardening Tips Hibiscus Plant How to Care Hibiscus Plant Hibiscus Plant Growing Tips