Gardening Tips: घर पर आसानी से उगा सकते हैं ये 5 सब्जियां, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत

Written By Aman Maheshwari | Updated: Sep 09, 2023, 03:31 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Gardening Tips: ताजी सब्जियों के लिए घर पर ही इन 5 सब्जियों को उगा सकते हैं. यह पौछे आसानी से ग्रो करते हैं.

डीएनए हिंदी: अगर आपको घर पर गार्डनिंग (Gardening Tips) करने का शौक है या आपने भी छत और बालकनी में पौछे लगा रखें है तो इनकी जगह आप सब्जियों को भी उगा (Gardening Tips To Grow Vegetables) सकते हैं. घर में सब्जियों को उगाने से ताजा सब्जी खाने को मिलेगी. तो चलिए आपको ऐसी सब्जियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर उगा सकते हैं. इनके पौधे लगाने के बाद आपके ये सब्जियां (Grow Vegetables At Home) बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइये आपको इन सब्जियों के बारे में बताते हैं.

घर पर आसानी से उगा सकते हैं ये 5 सब्जियां
हरी मिर्च

घर पर गमले और कंटेनर में आप आसानी से हरी मिर्च का पौधा लगा सकते हैं. इसके लिए बड़ी जगह की कोई जरूरत नहीं है. इस पौधे को ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती है. इसे लगाने के लिए आप मिर्च का पौधा खरीद सकते हैं या मिर्च के बीज को मिट्टी में दबाकर भी इसे उगा सकते हैं.

 

पतले हो रहे बालों को मोटा कर देगी ये एक चीज, ये है लगाने का सही तरीका

धनिया
धनिया उगाना काफी आसान होता है. इसके लिए रात को धनिये के बीज पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसे गमले में डाल दें. इसके ऊपर हल्की मिट्टी डालें. इसके पौधे को भी आप नर्सरी से खरीद सकते हैं. धनिया लगाने के कुछ दिनों बाद ही हरा धनिया आने लगेगा.

टमाटर
टमाटर का पौधा उगाना भी बहुत ही आसान है. आप इसे घर पर उगाने के लिए नर्सरी से पौधा खरीद सकते हैं. इस पौधे को गमले में लगाने के बाद पानी दें और इसकी केयर करें. इस पौधे को ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती है.

इन 5 फलों के खाने से ही नहीं, छिलके लगाने से भी दूर होंगी स्किन प्रॉब्लम, मिलेगा नैचुरल ग्लो

पुदीना
चटनी बनाने और खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए पुदीना काम आता है. इसे आप धनिये की तरह ही गमले में उगा सकते हैं. यह बड़ी ही आसानी और जल्दी उग जाता है. इसे गमले में लगाने के बाद करीब 20 दिनों बाद पुदीना आसानी से उगने लगता है.

गाजर और मूली
सलाद में खाए जाने वाली गाजर और मूली को उगाना भी इसता मुश्किल नहीं होता है. आप इसे आसानी से उगा सकते हैं. इसके लिए गाजर को काट के उसके ऊपर के हिस्से को मिट्टी में दबा दें. इस तरह गाजर और मूली आप घर पर उगा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.