Ginger Water Benefits: अदरक की चाय ही नहीं, बल्कि अदरक का पानी भी हैं सेहतमंद, दूर रहेंगी ये 5 बीमारियां

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jan 27, 2024, 06:36 AM IST

Adrak Ke Pani Ke Fayde

Adrak Ke Pani Ke Fayde: अदरक की चाय ही नहीं अदरक का पानी भी सेहत के लिए अच्छा होता है. अदरक में कई सारे गुण होते हैं जो पेट से लेकर पाचन तक में बढ़िया होते हैं.

डीएनए हिंदीः लोगों के दिन की शुरुआत अक्सर चाय की चुस्कियों के साथ होती है. चाय तो अच्छी होती ही है लेकिन अदरक वाली चाय मिल जाए तो अलग ही बात है. अदरक की चाय स्वाद और सेहत दोनों में ही अच्छी होती है. लेकिन सिर्फ अदरक की चाय ही नहीं अदरक का पानी (Ginger Water) भी सेहत के लिए अच्छा होता है. अदरक में कई सारे गुण होते हैं जो पेट से लेकर पाचन (Adrak Ke Pani Ke Fayde) तक में बढ़िया होते हैं. ऐसे में अदरक का पानी पीने से सेहत को कई लाभ (Ginger Water Benefits) मिलते हैं चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

अदरक का पानी पीने के फायदे (Adrak Ke Pani Ke Fayde)
बेहतर पाचन के लिए

अदरक का पानी पीने से पाचन एंजाइमों का प्रोडक्शन तेज होता है. ऐसे में पाचन को दुरस्त करने में मदद मिलती है. अदरक का पानी पीने से अपच, सूजन और पेट संबंधी अन्य समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

इम्यूनिटी के लिए
पाचन के साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट के लिए भी अदरक का पानी अच्छा होता है. अदरक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है यह इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है. ऐसे में अदरक का पानी पीना फायदेमंद होता है.

बच्चों की हाइट बढ़ाने और ओवरऑल ग्रोथ के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, दिखेगा असर

वेट लॉस के लिए
अदरक का पानी पीने से कई फायदे मिलते हैं. इनमें से एक वेट लॉस भी है. अदरक का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म  बूस्ट होता है जो फैट बर्न करने में मदद करता है. ऐसे में वजन कम करने के लिए अदरक का पानी बेहतर विकल्प है.

ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए
हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए भी अदरक के पानी को पी सकते हैं. अदरक का पानी पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और शुगर मरीज के लिए शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत ही जरूरी होता है. यह शुगर कंट्रोल के लिए अच्छा होता है. अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो शुगर से होने वाली परेशानी में फायदेमंद हैं.

मांसपेशियों के दर्द के लिए
अदरक का पानी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं साथ ही पैराडॉल, जिंजरोल और शोगोल जैसे गुण होते हैं. सुबह अदरक का पानी पीने से मांसपेशियों के दर्द, जोड़ों के दर्द और सूजन को दूर करने में मदद मिलती है. महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन से भी आराम मिलता है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.