Glowing Skin Remedy: इस एक चीज से मिलेगी कोरियन जैसी ग्लासी स्किन, हफ्ते भर में चमक उठेगा चेहरा

Aman Maheshwari | Updated:Sep 30, 2023, 03:42 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Glowing Skin Remedy: कोरियन लड़कियां ग्लासी स्किन के लिए चावल का इस्तेमाल करती हैं. आप भी इसके इस्तेमाल से ग्लोइंग ग्लासी स्किन पा सकती हैं.

डीएनए हिंदीः स्किन केयर (Skin Care Tips) के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि बाजारों में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा (Skin Care) का इतने अच्छे से ख्याल नहीं रखते हैं. अगर आप बेदाग और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं चावल के इन उपायों को कर सकते हैं. इससे आपको कोरियन महिलाओं की तरह एकदम ग्लोइंग और चमकदार स्किन (Korean Skin Care) मिलेगी. ग्लासी स्किन के लिए आप चावल का इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्किन के लिए चावल के फायदे (Rice Benefits For Skin Care)
कोरियन महिलाएं ग्लासी स्किन के लिए चावल का ही इस्तेमाल करती हैं. चावल स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. चावल स्किन पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी कम करता है साथ ही चेहरे को जवां बनाए रखता है.

महीने भर खा ली ये 7 चीजें तो चश्मा उतरते नहीं लगेगी देर, बढ़ जाएगी आंखों की रोशनी

चावल का पानी
ग्लासी स्किन के लिए चावल का पानी बहुत ही फायदेमंद होता है. इसके लिए चावल के पानी को चेहरे पर अप्लाई करें और करीब 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को साफ कर लें. चेहरे पर चावल का पानी लगाने से चेहरा अच्छी तरह से साफ हो जाता है. यह मुंहासों और फुंसियों की समस्या को दूप करने में भी कारगर उपाय है.

चावल का फेस पैक
चावल का फेस पैक भी ग्लोइंग और ग्लासी स्किन के लिए अच्छा होता है. इसे तैयार करने के लिए करीब 30 मिनट तक चावलों को भीगोकर रखें और इसे पीसकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें.

चावल का स्क्रब
चावल के पानी और फेस पैक के साथ ही स्क्रब भी फायदेमंद होता है. चावल के आटे में थोड़ सा पानी मिलाएं और इसका पेस्ट तैयार कर लें. तैयार पेस्ट से स्किन पर करीब 2 मिनट तक स्क्रब करें. इससे स्किन साफ होगी और चेहरा चमकने लगेगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Korean beauty secret Glowing Skin Remedy korean beauty secret ingredient Korean beauty Rice water Rice Water Benefits