Good Friday 2024 Wishes In Hindi: गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का प्रमुख त्योहार है. यह ईसाई लोगों के लिए बहुत ही खास दिन होता है. गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. इसे 'होली फ्राइडे' और 'ग्रेट फ्राइडे' के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ईसाई धर्म के लोग ईसा महीस के बलिदान को याद करते हैं. गुड फ्राइडे (Good Friday) के दिन चर्च में खास प्रेयर होती है. यह दिन शांति और शोक के रूप में मनाया जाता है. इस साल 29 मार्च को गुड फ्राइडे (Good Friday 2024 Date) मनाया जाएगा. इस दिन अपने करीबीयों को यहां से विशेज भेज सकते हैं.
गुड फ्राइडे पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
जरा-सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
Happy Good Friday 2024
प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि,
उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा,
सदा आपके ऊपर बनी रहे,
आप यूं ही मुस्कुराते रहें
Happy Good Friday 2024
प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाया और बगीचे को सजाया,
हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया,
और मनुष्य को ईश्वरता का पाठ है पढ़ाया,
आज पवित्र दिन ये गुड फ्राइडे का है आया
Happy Good Friday 2024
कब है गुड फ्राइडे और क्या है इसका महत्व, जानें इस दिन ईसाई क्यों मनाते हैं शोक
जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Happy Good Friday 2024
मुस्कुराएं, जश्न मनाएं आज गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे सभी दिल से भुलाएं, आज गुड फ्राइडे का दिन है
Happy Good Friday 2024
चर्च को फूलों से सजाया है,
गमों को उसने मिटाया है,
भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
सही राह पर उन्होंने लाया है,
Happy Good Friday 2024
अपनी संपत्ति गरीबों में भी बांटो
ईसा मसीह ने यह संदेश दिया कि
हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा
गरीबों में दान करना चाहिए,
अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें
स्वर्ग का खजाना मिलेगा
Happy Good Friday 2024
कैसे कह दूं कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया,
मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई
Happy Good Friday 2024
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर