Good News: जल्दी बच्चों के वैक्सीनेशन लिस्ट में शामिल होगी एंटी डायबिटीज वैक्सीन भी, कई और फायदे भी मिलेंगे

ऋतु सिंह | Updated:Jul 07, 2024, 08:52 PM IST

डायबिटीज का टीका बच्चों को लगेगा

सबकुछ ठीक रहा तो जल्दी ही डायबिटीज का एक टीका बननेगा और ये बच्चों के जरूरी वैक्सीनेशन लिस्ट में शुमार हो जाएगा.

डायबिटीज से बचाव के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. डायबिटीज रोकने के लिए एक भारतीय निर्मित टीका जल्द ही आ रहा है. इआइए जानते हैं कि आखिर शोधकर्ताओं ने इस वैक्सीन को लेकर क्या दावा किया है. 

भारत में हर 10 मरीज़ों में से एक मरीज़ डायबिटीज का मरीज़ पाया जाता है. बदलती जीवनशैली के कारण बहुत से लोग कम उम्र में ही डायबिटीज से पीड़ित होने लगे हैं. लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है. क्योंकि जल्द ही ऐसी वैक्सीन आ जाएगी जिसकी एक खुराक लेने से डायबिटीज, टीबी जैसी बीमारियों पर काबू पाया जा सकेगा. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने बीसीजी वैक्सीन पर शोध शुरू कर दिया है. शोधकर्ताओं का दावा है कि नवजात शिशुओं को यह वैक्सीन देने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और यह वैक्सीन डायबिटीज, टीबी और कोरोना जैसी बीमारियों को दूर रखेगी. 

भारत में लगभग 8 करोड़ लोगों को डायबिटीज है. अनुमान है कि 2045 तक डायबिटीज रोगियों की संख्या 12 करोड़ तक पहुंच जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि 8 करोड़ में से 2.5 करोड़ डायबिटीज रोगी 20 साल से कम उम्र के हैं. भारत में हर साल औसतन 6 लाख लोगों की मौत डायबिटीज के कारण होती है. 

डायबिटीज के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस बीमारी पर काबू पाने के लिए दुनिया भर में शोध किए जा रहे हैं. भारतीय शोधकर्ताओं को इसमें काफी सफलता मिलती दिख रही है. इसलिए यह आशा करने का कोई कारण नहीं है कि यह टीका भविष्य में डायबिटीज को पूरी तरह से ख़त्म करने में उपयोगी होगा. 
 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Diabetes Blood Sugar Good News DNA Snips