डीएनए हिंदी: ग्रहों के दुष्प्रभावों या कमजोरी को दूर करने के लिए रत्न बहुत काम आते हैं. कई बार जातक की किस्मत रत्नों के धारण करने भर से बदल जाती है. यदि आपकी मेहनत का फल आपको नहीं मिल रहा या तमाम ज्ञान का भंडार होने के बाद भी आपकी प्रतिभा का कोई मोल नहीं तो आपके लिए जरूरी है कि बुध ग्रह को मजबूत किया जाए.
बुध को मजबूती देने के लिए ग्रीन स्टोन यानी पन्ना रत्न धारण करना चाहिए. हालांकि पन्ना हर किसी को सूट करेगा ये नहीं कहा जा सकता. बहुत ज्ञानी और विज्ञानी लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति को देखकर ही पन्ना धारण करना चाहिए क्योंकि कई बार ये विपरीत प्रभाव भी डालता है. पन्ना पहनने से बुद्धि तेज होती है और स्मरण शक्ति बढ़ती है. वहीं व्यापार और नौकरी में लाभ के लिए भी इसे पहनना चाहिए. आइए जानते हैं कि पन्ना रत्न कब, किसे और कैसे धारण करना चाहिए.
पन्ना धारण करने के लाभ (Benefits Of Panna Stone)
पन्ना रत्न धारण करने सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ये नेत्र रोग को ठीक करता है. स्मरण शक्ति बढ़ाने के साथ ही ये धन और ऐश्वर्य के साथ सम्मान का कारक भी होता है.
यह भी पढ़ें: Gemology: इस काले रत्न को पहनते ही उतर जाएगी नज़र, मिलेगी हर ओर सफलता
इन राशियों के लिए है पन्ना (Zodiac Signs Who can Wear Panna)
कोई भी रत्न बिना ज्योतिष की सलाह के धारण नहीं करना चाहिए. लेकिन कुछ राशियों के लिए पन्ना शुभ माना गया है. मिथुन और कन्या इन दो राशियो के लिए पन्ना शुभ होता है क्योंकि इन राशियों पर बुध ग्रह का आधिपत्य होता है.
इसके अलावा वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों को भी पन्ना धारण कर सकते हैं लेकिन मेष, कर्क और वृश्चिक वालों को पन्ना बिलकुल नहीं पहनना चाहिए जब तक कुंडली में कोई अन्य ग्रह इसे पहनने के लिए प्रोत्साहित न कर रहा हो. वहीं अगर कुंडली में बुध नीच का स्थित है तो यह रत्न धारण नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Gemology: जानिए किसे पहनना चाहिए मोती और क्यों? इस विधि से करें धारण
पन्ना धारण करने के नियम (Panna Wearing Rules)
- पन्ना रत्न चांदी या सोने में जड़वाकर हाथ की सबसे छोटी उंगली में बुधवार के दिन ही धारण करना चाहिए.
- सूर्योदय से 10 बजे के बीच में पन्ना रत्न धारण कर लेना चाहिए.
- सवा 7 कैरेट से कम का पन्ना नहीं पहनना चाहिए.
- पन्ना पहनने से पहले एक रात के लिए गंगाजल, शहद, मिश्री, और दूध में डुबोकर रख दें.
- अगले दिन यानी बुधवार को धूप दीप दिखाएं और ऊं बुं बुधाय नमः मंत्र का 108 बार जाप कर धारण कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर