डीएनए हिंदीः सर्दियों में मिलने वाली हरी मटर (Green Peas) स्वाद और सेहत दोनों में ही बहुत ही अच्छी होती है. मटर के साथ कई सारी डिसेज बनाकर खा सकते हैं. हरी दानेदार मटर खाना लगभग सभी लोगों को पसंद होता है. इसे डेली डाइट में शामिल करने से सेहत को कई फायदे (Green Peas Benefits) मिलते हैं. तो चलिए आपको हरी मटर खाने से सेहत को मिलने वाले फायदों (Hari Matar Khane Ke Fayde) के बारे में बताते हैं.
हरी मटर खाने के फायदे (Green Peas Health Benefits)
इम्यूनिटी बूस्ट के लिए
सर्दियों में खांसी, जुकाम और बुखार का खतरा बना रहता है ऐसे में इनसे बचने के लिए इम्यूनिटी को बूस्ट करना बहुत ही जरूरी होता है. सर्दियों में हरी मटर खाना बहुत ही अच्छा होता है. इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आप हरी मटर का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन सी मिलता है.
पाचन के लिए
मटर में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो आंतों के लिए अच्छे होते हैं. मटर में फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है. यह शरीर के अपशिष्ट को बाहर निकालने में मदद करता है. मटर खाने से पाचन सही रहता है और कब्ज से भी राहत मिलती है.
कई हेल्थ ईशू का इलाज करती हैं ये 3 कड़वी चीजें, शुगर से लेकर वेट तक होगा कम
ब्लड शुगर कंट्रोल
हरी मटर में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम मात्रा में होता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखते हैं. मटर में प्रोटीन और फाइबर भी होता है जो शुगर मरीज के लिए फायदेमंद है. मटर खाने से ब्लड शुगर को कंट्रोल में रख सकते हैं.
हार्ट हेल्थ के लिए
मटर में पोटैशियम की अधिक मात्रा होती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी होती है. मटर खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. इससे हार्ट अटैक. हार्ट आर्टरी और हार्ट की बीमारियों का खतरा कम होता है.
वजन कंट्रोल करने के लिए
हरी मटर में हाई फाइबर होता है जो वजन कंट्रोल करने में फायदेमंद है. मटर खाने से लंबे समय तक पेट भरा रहता है और एनर्जी भी मिलती है. ऐसे में कम भूख लगने और कम खाने से वजन कंट्रोल में रहता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर