डीएनए हिंदी: कई लोगों को गार्डनिंग करने का बहुत शौक होता है. ऐसे लोग अपने घर के आंगन और बालकनी में छोटे-छोटे पौधे (Gardening Tips) लगाते हैं. इन पौधों से घर हरा-भरा रहता है. हालांकि सर्दियों में पौधों को खास देखभाल की जरूरी होती है. वरना यह ठंड के कारण मुरझाकर मर (Gardening Tips In Hindi) जाते हैं. अगर आपके गार्डन के प्लांट भी सर्दियों में सूख गए हैं तो आप गार्डन को हरा बनाए रखने के लिए इन इनडोर प्लांट्स (Indoor Green Plants) को लगा सकते हैं. इन्हें लगाने से सर्दियों में भी गार्डन हरा भरा (Winter Green Plants) रहेगा. आइये इन प्लांट्स के बारे में बताते हैं.
सर्दियों में घर में लगाएं ये 10 पौधें (Best Indoor Plants For Winter)
आर्किड - सर्द मौसम में के के लिए आर्किड का पौधा बहुत ही अच्छा है. यह सर्दियों में अच्छे से बढ़ता है और सूखता नहीं है. यह एक विदेशी पौधा है.
जेड प्लांट - जेड प्लांट को लकी प्लांट के नाम से भी जानते हैं. सर्दियों में इस पौधे को घर और घर के बाहर गार्डन में लगा सकते हैं. यह अच्छे से पनपता है.
पेटूनिया - घर को हरा-भरा बनाने के साथ ही फूलों से भरे हुए पौधे से खूबसूरत बनाना है तो पेटूनिया का पौधा लगा सकते हैं.
सर्दियों में बच्चों की छाती में जम गया है कफ तो आजमा लें ये घरेलू नुस्खे, बिना दवा झटपट मिलेगा आराम
लैंटाना - यह एक इंडियन प्लांट है जो हमेशा वातावरण के अनुकूल होता है. यह सर्दियों के मौसम में घर के आंगन में आराम से लगा सकते हैं. इसपर खूबसूरत फूल आते हैं.
बैंबू प्लांट - इस पौधे को कांच के बर्तन में या गमले में आसानी से लगा सकते हैं. यह सर्द मौसम में भी अच्छे से ग्रो करता है और मुरझाता नहीं है.
चाइनीस एवरग्रीन प्लांट - यह पौधा किसी भी मौसम में आसानी से उग सकता है. यह सर्द मौसम में भी अच्छे से पनपता है. यह घर के बाहर और अंदर लगा सकते हैं.
फ्लेमिंग केटी - नारंगी रंग के फ्लावर्स वाला यह पौधा आप घर के आंगन में लगा सकते हैं. सर्दियों में यह अच्छे से ग्रो करेगा और सूखेगा नहीं.
पीस लिली - सुंदर फूलों वाला पीस लिली का पौधा आप घर में आसानी से लगा सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा होता है.
बोस्टन फर्न - यह पौधा बहुत ही खूबसूरत होता है. इससे घर में लगाने से घर की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.
स्पाइडर प्लांट - स्पाइडर प्लांट घर में लगाने के लिए बहुत ही अच्छा पौधा है. इसे आप आसानी से ग्रो कर सकते है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.