डीएनए हिंदीः 17 जनवरी 2024 को सिखों के दसवें और आखिरी गुरु "गुरु गोबिंद सिंह जी" की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2024) है. सिख समुदाय के लिग गुरु गोबिंद सिंह जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. इस साल गुरु गोविंग सिंह जी (Guru Gobind Singh) की 357 वीं जयंती है. सिख धर्म के लोग इस दिन गुरुद्वारों में जाते हैं और गुरु का आशीर्वाद लेते हैं. लोग इस खास दिन पर एक-दूसरों को बधाई भी देते हैं. आप इन मैसेज को भेजकर गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर एक-दूसरों को लख-लख बधाईयां (Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes) दे सकते हैं.
गुरु गोविंद सिंह जयंती पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes)
धर्म की रक्षा के लिए अपने समस्त परिवार का बलिदान कर देने वाले सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को दसवें सिख गुरु
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
इन 5 आदतों को बनाएं लाइफस्टाइल का हिस्सा, जवां चेहरे के साथ ग्लोइंग दिखेगी स्किन
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊँ..
श्री गोविंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन्
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले, ऐसी है मेरी कामना. गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाइयां.
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
तेरी मेहर का कोई जवाब नहीं,
तेरे जैसा कहीं कोई दीदार नहीं,
नशा तेरी इबादत का कभी न उतरे,
मेरे लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
गुरु गोविंद सिंह जी के सदकर्म हमें सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े काम बन जाएंगे
गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो,
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर