डीएनए हिंदीः बदलते लाइफस्टाइल के साथ हेयर और स्किन से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कुछ लोग इसके लिए महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं. हालांकि कुछ घरेलू नुस्खों (Hair Care Tips) के जरिए आप बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं. बालों को मजबूत (Hair Care Tips) और चमकदार बनाने के लिए बालों पर चुकंदर और करी पत्ता का हेयर मास्क अप्लाई (Hair Care Tips) करना चाहिए. इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स (Hair Care Tips) पाए जाते हैं. जो बालों को ड्रैंड्रफ फ्री रखते हैं और बालों का झड़ना भी कम करते हैं. तो चलिए आपको करी पत्ता और चुकंदर का डाई हेयर मास्क बनाने और लगाने के बारे (Hair Care Tips) में बताते हैं.
चुकंदर और करी पत्ते का हेयर मास्क बनाने की विधि
- चुकंदर और करी पत्ते का हेयर मास्क बनाने के लिए 10 से 12 करी पत्ते, 1 छोटा चुकंदर और बड़ी चम्मच नारियल का तेल चाहिए.
- हेयर मास्क के लिए सबसे पहले चुकंदर और करी पत्ता को धोने के बाद छोटे-छोटे टूकड़ों में काट लें.
सीने में अचानक से उठे ऐसा दर्द तो भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा
- चुकंदर और करी पत्तों को मिक्सी में डालकर इसका स्मूथ पेस्ट बना लें. इस तैयार पेस्ट में नारियल का तेल डालें.
- यह पेस्ट अच्छी तरह से मिला लें. इसके बाद अच्छे से स्कैल्प की मालिश करें. मालिश के करीब आधा घंटे बाद सिर को ठंडे पानी और शैम्पू से धो लें.
- इसके इस्तेमाल से आपके बाल शाइनी हो जाएगे साथ ही बाल मजबूत बी भी होंगे.
- करी पत्ता बालों को मजबूत करने में मदद करेगा और चुकंदर बालों को पोषण देगा. नारियल का तेल बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में मदद करेगा.
(Disclaier: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर