Hair Care Tips: ये है कैटरीना कैफ की घनी जुल्फों का राज, आप भी पा सकते हैं घने लंबे और चमकदार बाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 16, 2023, 09:15 AM IST

आज के समय में बालों के झड़ने और टूटने की समस्या आम हो गई है. इसकी वह बालों को सही पोषण नहीं मिल पाना भी है. ऐसे में आप कैटरीना कैफ से लंबे और चमकदार बालों के लिए टिप्स ले सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: (Katrina Kaif Hair Care Tips) बॉलीवुड की टॉप 10 खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक कैटरीना कैफ की फैन लिस्ट काफी लंबी है. इसके पीछे उनकी दमदार एक्टिंग से लेकर खूबसूरती और लंबे बाल है. बहुत सी महिलाएं कैटरीना जैसे बाल पाना चाहती हैं. वह इस बात को जानने के लिए बेताब रहती हैं कि आखिर कैटरीना अपने बालों में क्या लगती है. कैटरीना के काले घने लंबे बालों का राज आज हम आपको बता रहे हैं. इसे जानकर आप भी फॉलो कर सकती है. यह बहुत ही सरल है, लेकिन इसके लिए रूटीन में बालों का ध्यान रखना जरूरी है. 

Diabetes Control Food: पिज्जा के साथ खाई जाने वाली ये चीज, स्वाद के साथ कंट्रोल कर देगी ब्लड शुगर, उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप

हेयर एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों में सबसे ज्यादा अहम भूमिका तेल निभाता है. साथ ही इसे लगाने तरीका भी फायदों को डबल कर देता है. यही वजह है कि कैटरीना बालों के लिए सबसे अहम और अलग पोषक तत्वों से भरपूर तेल लगाती हैं. वह फ्रूट ऑयल यानी ऑलिव ऑयल लगाती हैं. इस ऑयल से वह घंटों बालों में चंपी करती है. इसी के बाद उनके बाल लंबे और चमकदार बन जाते हैं. आइए जानते हैं ऑलिव ऑयल लगाने के फायदे...

जड़ों से मजबूत होते हैं बाल

कुछ महिलाओं के बाल पतले होते हैं. यह उनके लिए बड़ी समस्या होती है. इसकी वजह से बाल जल्दी से टूट जाते हैं. आप इसी समस्या से परेशान हैं तो कैटरीना कैफ की तरह जैतून यानी ऑलिव ऑयल  का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस तेल से बाल थिक होने के साथ साथ जड़ों से मजबूत हो जाएंगे. इसमें मिलने वाला विटामिन ई होता है. बालों के लिए विटामिन ई बहुत ही लाभदायक होता है. इसे चंपी करते ही बालों में कैरोटीन लॉक हो जाता है. 

खत्म हो जाता है डैंड्रफ

किसी भी मौसम में डैंड्रफ होना बड़ी समस्या है. बहुत ही आम सा दिखने वाला डैंड्रफ बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. यह स्कैल्प से लेकर बालों को कमजोर कर देता है. इसी की वजह से बाल झड़ने और टूटने लगते हैं. ऐसे में ऑलिव ऑयल से चंपी करने से डैंड्रफ साफ हो जाता है. ऑलिव ऑयल में नींबू का रस डालकर बालों में लगाना यह और भी ज्यादा इफेक्टिव होता है.  

Henna Hair Mask: बालों को डीप कंडीशनिंग देने के लिए मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, हेयर फॉल और डैमेज से मिलेगा छुटकारा

दो मुंहे बालों के लिए भी बेहतर है ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल दो मुंहे और बेजान बालों को सही करने में काफी मददगार होता है. यह बालों को बेजान और दो मुंहे होने से रोकता है. बालों की चमक बढ़ाने के साथ ही जड़ों से मजबूत करता है. बालों को सही रखने के लिए कैटरीना कैफ की तरह ऑलिव ऑयल से डीप मसाज देनी चाहिए. इससे आपके बाल भी शाइनी हो जाएंगे. 

बालों की तेजी से बढ़ती है ग्रोथ

अगर आप बालों के ग्रोथ न होने से परेशान हैं तो जैतून के तेल की मालिशन फायदेमंद हो सकती है. इसमें मौजूद विटामिन ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स स्कैल्प में जाकर बालों की ग्रोथ को बूस्ट करते हैं. यह बालों की ग्रोथ को प्रभावित करने वाले घटकों को नष्ट कर देते हैं. साथ ही बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं. 

Ayurvedic Shampoo For White Hairs: घर पर बने इस शैंपू से दूर होगी सफेद बालों की समस्या, Hair Dye की नहीं पड़ेगी जरूरत

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

hair care tips Katrina Kaif Hair hair problems