हेयर फॉल से लेकर सफेद बालों की छुट्टी कर देगा हरे पत्तों का मास्क, मिलेंगे काले और शाइनी बाल

Written By नितिन शर्मा | Updated: Aug 24, 2023, 09:35 AM IST

अगर आप भी टूटते और सफेद बालों से परेशान हैं तो करी पत्तों का नुस्खा इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकता है. करी पत्तों का मास्क और नुस्खा बालों को काला और शाइनी बना देगा. 

डीएनए हिंदी: (White Hair Remedy ) सेहत के साथ ही बालों की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ज्यादातर लोग इसे भूल जाते हैं. इसी के चलते कम उम्र में ही बाल सफेद और टूटने लगते हैं. अगर आप भी बालों की इन समस्याओं से परेशान हैं तो देशी उपाय कर सकते हैं. इन्हें आजमाकर बाल सिर्फ काले ही नहीं, जड़ों से मजबूत और शाइनी हो जाएंगे. इसके​ लिर करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. बालो के लिए करी पत्ते किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है. इनमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, आयरन, विटामिन बी, सी, प्रोटीन और बीटा कैरोटीन पाया जाता है. 

इन पत्तों का इस्तेमाल करने से ही बालों को मिलने वाले पोषक तत्व इन्हें हेल्दी बनाएं रखते हैं. बालों के झड़ने से लेकर सफेद होने की समस्या खत्म हो जाती है. इनका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. आइए जानते हैं इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका और फायदे...

किचन में रखें ये 5 मसाले करते हैं औषधि का काम, चुटकी भर खाते ही डाउन हो जाता है ब्लड शुगर

बालों को झड़ने से रोकने के लिए करें ये काम

अगर आपके बाल भी कमजोर होकर टूट रहे हैं तो इसके लिए नारियल तेल के साथ करी पत्ते का इस्तेमाल करना बेहद लाभदायक है. इसे बालों का झड़ना और टूटना बंद हो जाएगा. एक एक बाल जड़ से मजबूत हो जाएगा. इसे लगाने के लिए नारियल तेल को कटोरी में डालकर गर्म कर लें. इसमें 10 से 15 करी के पत्ते मिक्स कर दें. इन्हें थोड़ी देर पक्कने के बाद गैस से उतार लें. अब तेल को ठंडा होने के बाद बालों पर लगाए. जड़ों में तेल की मालिश करने से बाल मजबूत हो जाएंगे.  

सफेद बाल हो जाएंगे काले

सफेद बालों से परेशान हैं तो करी पत्तों का ये उपाय किसी जादू से कम नहीं है. दही के साथ करी पत्ते का मस्क बनाकर लगाने से सफेद बालों को मिनटों में काला किया जा सकता है. हेयर मास्क बनाने के लिए करी पत्तों को पीसकर एक चौथाई कप पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट में आधा कप दही डाल लें. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं. करीब आधे घंटे बाद बालों को धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार इस मास्क का इस्तेमाल करें. इसे बाल काले और मजबूत ही नहीं शाइन भी करने लगेंगे. 

Cholesterol Melting Juice: ये 5 जूस होते हैं नेचुरल फैट डिसॉल्विंग एजेंट, कोलेस्ट्रॉल से ब्लॉक हुई नसें कर देंगे साफ

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.