बालों के झड़ने से परेशान तो इस्तेमाल करें दही और कॉफी हेयर मास्क, दूर होगी Hair Fall की समस्या

Aman Maheshwari | Updated:May 17, 2024, 06:19 AM IST

Home Remedies To Stop Hair Loss

Curd Coffee Hair Mask: बालों की एक्स्ट्रा केयर के लिए आप कॉफी और दही के घरेलू हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हेयर फॉल कंट्रोल कर सकते हैं.

Hair Fall Treatment: तेज धूप और गर्मी से बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं. 
गर्मियों में बालों को इन समस्याओं से बचाने के लिए अधिक देखभाल की जरूरत होती है. वरना बालों के झड़ने की समस्या (Hair Fall Problem) का सामना करना पड़ता है. बालों की केयर के लिए आप मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू नुस्खों (Home Remedies To Stop Hair Loss) को आजमा सकते हैं. दही और कॉफी का इस्तेमाल (Curd For Hair) बालों के झड़ने की समस्या को रोक सकता है. चलिए आपको इसके इस्तेमाल के बारे में बताते हैं.

झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए दही और कॉफी
बालों में दही और कॉफी को मिक्स करके लगाने से न सिर्फ झड़ने से रोकने में मदद मिलती है, बल्कि यह मेलेनिन को भी बढ़ाता है जिससे सफेद बालों की समस्या दूर होती है. दही बालों के लिए एक नेचुरल पावरफुल कंडीशनर के रूप में काम करता है. कॉफी और दही से बाल मुलायम और मजबूत होते हैं.


धूप से हुई टैनिंग को दूर करेगा चुकंदर से बना फेस मास्क, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका


ऐसे करें इस्तेमाल

- बालों में कॉफी पाउडर और दही लगाने के लिए एक बाउल में ताजा दही लें.
- इस दही में एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं. इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं.
- तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके फैट लें. इसका पेस्ट बना लें और बालों में बालों की जड़ों में और लंबाई पर लगाएं.
- बालों में दही और कॉफी का हेयर मास्क लगाने के बाद आधा घंटे तक बालों को सूखने के बाद धो लें. इससे बालों के झड़ने की समस्या में राहत मिलेगी. आप इसे हफ्ते में 1-2 बार लगा सकते हैं.

दही और कॉफी हेयर मास्क के फायदे

बालों में इसे अप्लाई करने से बालों की चमक बढ़ती है और सूखे और ड्राई बालों की समस्या भी दूर होती है. इससे बालों को पोषण मिलता है जिससे ग्रोथ भी बढ़ सकती है.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Hair Fall Treatment Hair Fall Control Remedies To Stop Hair Loss Lifestyle