Hair Growth: घुटनों तक लंबे बाल चाहिए तो इन 4 जड़ी-बूटियों का करें इस्तेमाल, बेहतर होगी हेयर ग्रोथ

Aman Maheshwari | Updated:Dec 28, 2023, 02:25 PM IST

Hair Growth Ayurvedic Herbs

Hair Growth Ayurvedic Herbs: लंबे बालों का सपना पूरा करना है तो इसके लिए महिलाएं घर पर ही इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकती हैं.

डीएनए हिंदीः बालों को लंबा और मजबूत बनाने (Hair Growth) के लिए महिलाएं कई तरह के शैंपू और तेल का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि केमिकल वाले इन प्रोडक्ट्स की वजह से बालों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में लंबे बालों का सपना पूरा करना है तो इसके लिए महिलाएं घर पर ही इन जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल (Herbs For Hair Growth) कर सकती हैं. इनके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ तेज होती है. अगर बालों को घुटनों तक लंबा (Hair Growth Tips) बनाना है तो आयुर्वेद के इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.

लंबे बालों के लिए आयुर्वेदिन नुस्खे (Hair Growth Ayurvedic Herbs)
करी पत्ता

बालों की ग्रोथ को तेज करने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा होता है. करी पत्ता आयरन, विटामिन बी और विटामिन सी से भरपूर होता है. बालों के लिए करी पत्तों को नारियल तेल में गर्म करके बालों में लगा सकते हैं. करी पत्ते के इस्तेमाल के लिए एख बाउल में नारियल तेल डालकर करी पत्ते को पकाएं. जब पत्ते पककर काले हो जाएं तो इस तेल को आंच से उतारें. इस तेल को एक शीशी में रखें और बालों पर लगाकर मालिश करें.

नए साल की शुरुआत के साथ अपनी इन 5 बुरी आदतों को कहें अलविदा, हमेशा दुरुस्त रहेगी सेहत

हेयर ग्रोथ के लिए नीम
नीम के पत्तों में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. यह बालों के स्कैल्प को डैंड्रफ को नुकसान पहुंचाने से बचाते हैं. बालों की ग्रोथ तेज करने और पतले बालों को मोटा करने के लिए नीम के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों को नारियल तेल में गर्म करके बालों पर लगाएं.

बालों के लिए आंवला
आंवला खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. इसमें विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं. यह सेहत के साथ ही स्किन और बालों के लिए भी लाभकारी होता है. आंवले का रस बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ तेज कर सकते हैं. आंवले के पाउडर का हेयर मास्क बनाकर लगाने से बाल तेजी से लंबे होते हैं.

रोजमेरी
बालों के लिए रोजमेरी फायदेमंद होती है. इसके इस्तेमाल के लिए रोजमेरी के पानी में पकाएं और इसे ठंडा करने के बाद बालों पर लगाएं. इससे बालों की लंबाई बढ़ती है. स्कैल्प पर रोजमेरी लगाने से ब्लड सर्रकुलेशन अच्छा होता है और बाल जड़ों से मजबूत होते हैं.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

hair growth Coconut Oil For Hair Growth Hair Growth Ayurvedic Herbs Ayurvedic Herbs For Hair Growth Best Hair Care Tips