Uterine Cancer: हेयर स्ट्रेट करवाने से पहले हो जाएं सावधान, महिलाओं में हो सकता है ये कैंसर

सुमन अग्रवाल | Updated:Nov 12, 2022, 10:25 AM IST

Hair Straightner के केमिकल से महिलाओं को गर्भाशय कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है, और क्या होते हैं नुकसान, इसलिए ये करवाने से पहले पढ़ लें ये खबर

डीएनए हिंदी: Hair Straightner Chemical Causes Uterine Cancer- सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव लोगों में सुंदर दिखने की होड़ को बढ़ावा दे रहा है. इससे खास तौर पर महिलाएं प्रभावित होती हैं. अट्रेक्टिव दिखने के लिए महिलाएं ज्यादातर कैमिकल बेस्ड प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं, जो उनके लिए काफी नुकसानदायक भी साबित होते हैं. अगर आप भी कैमिकल बेस्ड हेयर स्ट्रेटनर का प्रयोग करती हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. हालिया एक रिपोर्ट आपको चौंका देगी. 

हेयर स्ट्रेटनर साइड इफेक्ट्स (Side Effects) 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनवार्यनमेंटल हेल्थ सांइसेज, अमेरिका में हुए एक अध्ययन में ये निष्कर्ष निकला है कि जिन महिलाओं ने लगातार कैमिकल बेस्ड हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल किया है, उनमें सामान्य तौर पर गर्भाशय कैंसर (Uterine Cancer) होने कि संभावना दोगुनी से अधिक पाई गई है.  

यह भी पढ़ें- क्या है यूटेराइन फाइब्रॉयड्स, लक्षण और बचाव 

क्या कहती है रिपोर्ट

रिपोर्ट में राहत की बात है कि शोधकर्ताओं ने अन्य बालों के उत्पादों जैसे हेयर डाई, ब्लीच, हाईलाइट्स का गर्भाशय कैंसर से कोई संबध नहीं पाया गया है. शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट के जरिए किसी भी ब्रांड पर कोई टिप्पणी व्यक्त नहीं की है लेकिन इतना जरूर साफ किया है कि स्ट्रेटनर में पाए जाने वाले कई रसायन जैसे कि पैराबेंस, बिस्फेनॉल ए और धातु गर्भाशय के कैंसर का जोखिम बढ़ाते हैं.  ये स्ट्रेटनर महिलाओं में हार्मोन से संबधित कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता हैं, यह प्रोडक्टस आपके स्कल्प को ड्राई करते हैं और बाल जला भी देते हैं, यही नहीं बालों रो कमजोर करके बेजान बना देते हैं. 

यह भी पढ़ें- ओवरी में कैंसर कैसे होता है, कारण, लक्षण और महिलाओं की सावधानियां

गर्भाशय कैंसर के लक्षण  (Uterine Cancer Symptoms) 

पीरियड्स के अलावा अन्य दिनों में ब्लीडिंग होना
शारीरिक संबंध बनाते हुए बहुत ज्यादा दर्द महसूस होना
बार-बार पेशाब आना
मेनोपॉज से पहले महिलाओं में मासिक धर्म के बीच योनि से रक्तस्राव
पेट के नीचे दर्द या श्रोणि में ऐंठन
मेनोपॉज उपरांत महिलाओं में पतला सफेद या स्पष्ट योनि स्राव
40 से अधिक उम्र की महिलाओं में बहुत लंबा, भारी या बार-बार योनि से रक्तस्राव होना
बिना किसी कारण वज़न घटना
योनी से बदबूदार लिक्विड आना

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

uterine cancer hair straightner causes uterine cancer hair straightner chemical side effects