Happy Children’s Day 2024 Wishes In Hindi: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. यह भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए उनका जन्मदिन बच्चों के लिए खास दिन बन गया. इस दिन लोग एक-दूसरे को बाल दिवस और चाचा नेहरू के जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हैं. आप बाल दिवस के मौके पर यहां से प्यारे मैसेज भेज प्रियजनों के चेहरे पर मुस्कान आने की वजह बन सकते हैं.
बाल दिवस पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
देश की प्रगति का तुम हो सहारा
भविष्य संवारो तुम पढ़-लिख कर
आगे काम आएगी अच्छी शिक्षा
पूरी होगी मन की हर इच्छा
Happy Children’s Day 2024
आज का दिन है बच्चों का
कोमल मन, सलोनो का
दो इन्हें प्यार का उपहार
मिलेगी खुशी अपरम पार
Happy Children’s Day 2024
मां की कहानी थी, परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
Happy Children’s Day 2024
बचपन की हंसी, वो प्यारी सी बात, बाल दिवस पर हो सबकी मुस्कान साथ
चाचा नेहरू की यादों में खो जाएं,खुशियां हर दिल में फिर से समाएं
Happy Children’s Day 2024
रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा बचपन का जमाना था
Happy Children’s Day 2024
एक बचपन का जमाना था
चारों ओर खुशियों का खजाना था
चांद पाने की होती थी खवाहिश
अब वक्त भी नहीं मिलता
Happy Children’s Day 2024
खेलें-कूदें और पढ़ाई करें,
नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ें
चाचा का सपना साकार करें,
भारत का नाम रोशन करें
Happy Children’s Day 2024
देश की प्रगति का तुम हो सहारा
भविष्य संवारो तुम पढ़-लिख कर
आगे काम आएगी अच्छी शिक्षा
पूरी होगी मन की हर इच्छा
Happy Children’s Day 2024
न सुबह की खबर होती थी
न बचपन का होता काई ठिकाना था
स्कूल से थकहार आना था
फिर भी खेलने जाना था
Happy Children’s Day 2024
बचपन का जादू, वो सजीली सी दुनिया
हर कदम पे खुशी, हर हंसी में रंगीनी
Happy Children’s Day 2024
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.