डीएनए हिंदीः कहते हैं जिसके पास जितने दोस्त होते हैं वो उतना ही अमीर होता है. दोस्ती ही वो एक रिश्ता है जो बिना किसी स्वार्थ के होती है. अगर आपके पास भी कोई ऐसा दोस्त है जिसके पास जा कर आप बेहद अपनापन और तनाव मुक्त होते हैं तो आपसे लकी कोई नहीं. तो क्यों न इस फ्रेंडशिप डे पर आप आपने इस खास दोस्त को कुछ ऐसे मैसेज दें जो उसके बहुमूल्यवान होने का अहसास करा दें. तो चलिए आप भी अपने प्रिय दोस्तों को ये मैसेज या विशेज दे कर उन्हें सरप्राइज कर दें.
फ्रेंडशिप डे 2023 के बधाई संदेश
'इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं'.
Happy Friendship Day 2023
क्यूं मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूं गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
Happy Friendship Day 2023
आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी
Happy Friendship Day 2023
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नहीं होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की जरूरत नहीं होती है !
Happy Friendship Day
दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना !
Happy Friendship Day !
बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023 !
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से- हफ़ीज़ होशियारपुरी
Happy Friendship Day 2023
जब सुकून नहीं मिलती इश्क की बस्ती में
तब खो जाता हूं यारों की मस्ती में !
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त !
जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में
ना बांधने की गलती कर बैठता है,
तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर
अपनी इस गलती को सुधारता है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023!
आज से कुछ वर्ष बाद न जाने क्या आलम होगा,
पता नहीं कौन सा दोस्त जिंदगी में कहां होगा,
जब कभी भी मिलना होगा तो जरूर मिलेंगे यादों में,
जैसे कोई सूखा हुआ गुलाब मिलता है किताब में.
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
रिश्ता बनाया था जिन्हें यार बोलकर,
वो वक्त के साथ परिवार बन गए.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.