Valentine Week 2024: इन रोमांटिक कोट्स और मैसेज के साथ अपने पार्टनर को Hug Day करें विश

Written By Abhay Sharma | Updated: Feb 11, 2024, 08:09 PM IST

Hug Day Wishes

Hug Day Wishes In Hindi: वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन अपने पार्टनर को हग डे के खास मौके पर इन प्यार भरे मैसेज के साथ विश करें.

आज वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का छटा दिन है, जिसे हग डे (Hug Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल एक-दूसरे को गले लगाकर उनसे प्यार जताते हैं. हग डे अपने साथी को गले लगाने और उन्हें यह बताने का एक अवसर है कि वे उनके लिए कितना मायने रखते हैं. इस दिन लोग अपने लव पार्टनर (Love Partner), वाइफ या वेलेंटाइन को गले लगाकर न सिर्फ अपने दिल की बात कहते है, बल्कि प्यार का इजहार भी करते है. ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके पर अपने पार्टनर को बधाई देना चाहते हैं तो इन मैसेज, कोट्स व शायरी के (Hug Day Wishes) जरिए दें सकते हैं. आइए देखते हैं कुछ बेहतरीन हग डे कोट्स..

 हग डे मैसेज और कोट्स (Hug Day 2024 Wishes, Quotes & Messages in Hindi)

कभी-कभी प्यार को बिना शब्दों के माध्यम से व्यक्त करने के लिए गले लगाना बेहतर है
Happy Hug Day

तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाथ फैला दिया हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते.

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस मैं
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे
तेरा साथ चाहता हूं तेरा हाथ चाहता हू
बांहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूं. 

एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बांहों की पनाह में तेरे, सारी जिंदगी गुजर दूं.

तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हांथ फैला दिये हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते!

रोमियो ने जैसे जूलिएट को
लैला ने जैसे मजनू को
हीर ने जैसे रांझा को
लगाया था गले प्रिय
तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो.
हैप्पी हग डे 2024 (Happy Hug Day 2024)

कोई कहे इसको जादू की झप्पी कोई कहे
इसको खूब सारा प्यार मौका ये खूबसूरत है
आ गले लग जा मेरे प्यार.

एक बार तो मुझे से सीने से लगा ले
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे पास बुला ले.

सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन 
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे.

मुझे बांहों में बिखर जाने दो
अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांस रूकती है
अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर