Independence Day 2024 Wishes In Hindi: भारतीयों के लिए 15 अगस्त का दिन बहुत ही खास है. साल 1947 में इसी दिन देश को आजादी मिली थी. तभी से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. यह दिन लोग झंडा लहराकर, राष्ट्रगान गाकर, लड्डू बांटकर और पतंग उड़ाकर सेलिब्रेट करते हैं. इस बार 78वां स्वतंत्रता दिवस (Swatantrata Diwas 2024) मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर आप अपने प्रियजनों और दोस्तों को यहां से मैसेज (Happy Independence Day 2024) भेज विश कर सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा
Happy Independence Day 2024
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं
Happy Independence Day 2024
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा
Happy Independence Day 2024
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा
Happy Independence Day 2024
15 अगस्त को घर या ऑफिस में बनाएं इंस्टेंट रंगोली डिजाइन, खास बन जाएगा आजादी का दिन
ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
Happy Independence Day 2024
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Happy Independence Day 2024
पूछो जमाने में हमारी क्या है कहानी,
हमारी पहचान है कि हम हैं हिंदुस्तानी
Happy Independence Day 2024
ये आन तिरंगा है
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है
Happy Independence Day 2024
न जियो तुम धर्म के नाम पर
न मरो तुम धर्म के नाम पर
वतन का धर्म इंसानियत ही है
बस जियो तुम वतन के नाम पर
Happy Independence Day 2024
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है
Happy Independence Day 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.