Test Before Marriage: शादी से पहले करा लें ये टेस्ट, वरना मैरिड लाइफ रहेगी कांप्लीकेटेड

ऋतु सिंह | Updated:Oct 02, 2022, 09:47 AM IST

शादी से पहले करा लें ये टेस्ट, वरना मैरिड लाइफ रहेगी कांप्लीकेटेड

Pre-Marriage Test:शादी के लिए कुंडली के साथ 10 तरह के मेडिकल टेस्ट वर-वधू के जरूर करा लें ताकि मैरिड लाइफ कांप्लीकेटेड न बनने पाए.

डीएनए हिंदीः Medical Test for Couples: डीएनए हिंदीः जिस तरह से शादी के लिए आप कुंडली मिलाना (Kundali Milan) को महत्व देते हैं वैसे ही अगर आप भावी वर-वधू (Future Bride and Groom) के कुछ मेडिकल टेस्ट (Medical Check Up)का मिलान भी करा लें तो उनकी शादीशुदा जिंदगी की खुशियों  (Happy Married Life) में कभी ग्रहण नहीं लगेगा. 

केवल ग्रह-नक्षत्र ही वैवाहिक जीवन मेें जहर नहीं घोलते बल्कि कुछ शारीरिक दिक्कतें भी इसके पीछे वजह बनती हैं. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी मैरिड लाइपफ एंजायफुल रहे तो कम से कम 10 टेस्ट भावी वर और वधू का जरूर करा लें. तो चलिए जानें कौन-कौन से हैं ये टेस्ट और क्यों जरूरी होते हैं. 

यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने से भी ज्यादा खतरनाक है अकेलापन, समय से पहले हो सकते हैं बूढ़े 

ब्लड ग्रुप टेस्ट (Blood Group Test): ब्लड टाइप और ब्लड ग्रुप का पता लगाने के लिए ब्लड ग्रुप टेस्ट (Blood Group Test) किया जाता है. इसमें वर-वधू के आरएच फैक्टर का मिलान करना चाहिए. अगर ये एक न हो तो बच्चे के जन्म के समय बेहद परेशानी आती है. गर्भावस्था के दौरान जटिलताएं पैदा होती हैं.

जीनोटाइप टेस्ट (Genotype Tests): माता-पिता के जीन बच्चों में ट्रांसफर होते हैं और शादी से पहले कपल को जीनोटाइप टेस्ट जरूर कराना चाहिए, ताकि किसी समस्या का पता लगाया जा सके. 

कम्पलीट ब्लड काउंट (CBC Test): किसी व्यक्ति की मेडिकल स्थिति जानने के लिए कम्पलीट ब्लड काउंट टेस्ट (CBC Test) किया जाता है. इस टेस्ट के जरिए एनीमिया, इन्फेक्शन, इन्फ्लेमेशन, ब्लीडिंग डिसऑर्डर या ल्यूकेमिया जैसी विभिन्न बीमारियों का पता लगाया जा सकता है.

जेनेटिक डिजीज मेडिकल हिस्ट्री (Genetic Medical History): डायबिटीज या दिल की बीमारियां आजकल आम हो गई हैं. इसलिए शादी से पहले कपल को एक दूसरे की फैमिली मेडिकल हिस्ट्री जानना अच्छा है, क्योंकि यह आगे होने बच्चे और कपल भविष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Men's Corner: कोरोना के बाद से पुरुषों का बदला व्यवहार, खानपान से लेकर प्यार तक में आया चेंज

थैलेसीमिया- हीमोफीलिया टेस्ट (Thalassemia-Haemophilia Test): थैलेसीमिया -हीमोफीलिया  आपके भविष्य के बच्चों में जन्म दोष पैदा कर सकता है. इसलिए, आपको शादी करने से पहले टेस्ट करवाना चाहिए.

मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति (Mental Health Status): सुखी वैवाहिक जीवन के लिए दोनों पार्टनर्स का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होना काफी महत्वपूर्ण है. कुछ मानसिक स्वास्थ्य स्थितियां भविष्य में होने वाले बच्चों को भी हो सकती हैं. इसलिए, उनके बारे में पहले से जानना बहुत जरूरी है.

फर्टिलिटी टेस्ट (Fertility Test): शादी के बाद अधिकांश कपल बच्चे पैदा करना चाहते हैं, इसलिए पहले से यह जान लेना अच्छा है कि क्या आपका शरीर फर्टाइल है और प्रजनन के लिए उपयुक्त है. इसलिए, शादी से पहले फर्टिलिटी टेस्ट करा लेना अच्छा है और कोई समस्या है तो पहले ही उसका इलाज भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Sex Disease: पोर्न स्टार्स ने यूरोप में 'सिफलिस' फैलने के बाद काम किया बंद, जानें क्या है ये बीमारी   

पुरानी बीमारी परीक्षण (Chronic Disease Test): कोई भी मौजूदा पुरानी बीमारी गर्भावस्था के दौरान समस्या पैदा कर सकती है. शादी करने वाले कपल्स को अपनी हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की स्थिति के बारे में पहले से पता होना चाहिए. इसलिए, ये टेस्ट करानी जरूरी है.

एचआईवी और एसटीडी टेस्ट (HIV and STD Test): एचआईवी और अन्य यौन संचारित रोग (STD) आसानी से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं. इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका साथी उनमें से किसी से भी संक्रमित नहीं है.

पेल्विक अल्ट्रासाउंड टेस्ट (Pelvic Ultrasound Test): पेल्विस हिस्से के अंदर के अंगों की तस्वीरें लेने के लिए  पेल्विक अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया जाता है. ऑर्गन की फोटो बनाने के लिए साउंड वेव्स का इस्तेमाल किया जाता है. यह टेस्ट गर्भाशय, गर्भाशय ग्रीवा, अंडाशय और फैलोपियन ट्यूब आदि की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Test For Couple Pre-Marriage Test Test before Marriage