New Year Wishes 2024: नए साल पर इन खास विशेज के साथ फैमिली और फ्रेंड्स को दें बधाई, अच्छा जाएगा पूरा साल

Written By Aman Maheshwari | Updated: Dec 30, 2023, 01:30 PM IST

Happy New Year 2024 Wishes In Hindi

Happy New Year 2024 Wishes In Hindi: नए साल पर आप दोस्तों और करीबियों को न्यू ईयर की विशेज भेजना चाहते हैं तो यहां से इन मैसेज में से भेज सकते हैं.

डीएनए हिंदीः नया साल (New Year 2024) सभी लोगों को नए जोश और उत्साह के साथ भर देता है. नए साल के साथ ही नई खुशियों का आगाज होता है. अब दिसंबर समाप्त और जनवरी (Happy New Year 2024) शुरू हो रहा है. नए साल पर आप दोस्तों और करीबियों को न्यू ईयर की विशेज भेजना चाहते हैं तो यहां से इन मैसेज (Happy New Year 2024 Wishes) में से भेज सकते हैं. चलिए नए साल के शुभकामनाओं संदेश (Happy New Year 2024 Wishes In Hindi) के बारे में आपको बताते हैं.

इन मैसेज के साथ अपनों को दें बधाई (Happy New Year 2024 Wishes In Hindi)
कोई दुख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े
Happy New Year 2024 

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है
Happy New Year 2024 

नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया
Happy New Year 2024 

दिल्ली के इन 5 जगहों पर एन्जॉय करें न्यू ईयर, यादगार रहेगा साल का पहला दिन

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूं,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं
Happy New Year 2024 

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2024 का साल
Happy New Year 2024 

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
Happy New Year 2024 

इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
Happy New Year 2024 

हर साल कुछ देकर जाता है,
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाएं
नया साल मनाएं
Happy New Year 2024

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.