Happy Propose Day 2023: इन शायरियों से अपने पार्टनर को करें प्रपोज, नहीं बोल पाएगा 'ना'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 08, 2023, 09:45 AM IST

Happy Propose Day Wishes:प्रपोज करते वक्त आप अपने पार्टनर से बोलने में घबरा रहे हैं तो इन शायरियों से अपने दिल की बात कह सकते हैं.

डीएनए हिंदी: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. इसकी वजह माह का दूसरा हफ्ता प्रेमियों के प्यार के इजहार के लिए बना है. इस हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में आज प्रपोज डे (Propose Day) है. इस दिन प्रेमी अपने पार्टनर से दिल का हाल बया करते हैं. इस मौके पर आप अपने दिल की बात पार्टनर तक पहुंचाने के लिए शायरी सुना सकते है. ये शायरियां  प्रेमी के मन में आपके लिए प्रेम जगा सकती है. आइए हम बताते हैं प्रपोज डे पर आप अपने पार्टनर को कौन सी शायरियां (Propose Day Shayari) सुनाकर इंप्रेस कर सकते हैं और वह न भी नहीं कह पाएंगे... 

Happy Propose Day Shayari 2023

-तेरे दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम न हो.
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो.

-इस जिंदगी को जीने की वजह हो तुम,
हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी.
जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी,
क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?

-मैं तेरे बिना जिंदगी जीना नहीं चाहता हूं,
रब से कुछ और नहीं हमेशा के लिए तुझे मांगना चाहता हूं.
अभी कुछ और नहीं बस हैप्पी प्रपोज डे विश करना चाहता हूं.

 - मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है,
मेरे सपने में भी बस एक तू ही सजी है।
दिल से हर बार पूछता हूं, क्यों धड़ककर उसकी याद दिलाता है,
कमबख्त जवाब देता है, यहां भी तुम्हारे सपनों की राजकुमारी बसी है।

-अपने चांद से चेहरे को रोज देखने की इजाजत दे दो,
अपनी सारी शाम तुम्हारे नाम करने की इजाजत दे दो.
इस वैलेंटाइन वीक ताउम्र के लिए अपनी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
हर साल तुम्हें हैप्पी प्रपोज डे कहने की इजाजत दे दो.

-हम तुम्हें ना खोना चाहते हैं
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है जिंदगी
हम तुम्हारे होना चाहते हैं. 

-मेरे सपनों में हर रोज तुम आती हो,
हर सुबह मुझे तुम ही जगाती हो,
इतना क्यों तुम मुझे सताती हो,
प्यार है तो इजहार क्यों नहीं कर पाती हो.

-हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता.
इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता.
हैप्पी प्रपोज डे!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.