Happy Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर इन संदेशों से बयां करें अपना प्यार, भाई-बहन का रिश्ता होगा मजबूत

Written By ऋतु सिंह | Updated: Aug 31, 2023, 09:24 AM IST

Happy Raksha Bandhan 2023

रक्षाबंधन पर अपने भाई या बहन को दिल की बात बताने से बिलकुल न चूकें. अपका प्यार आपके संबंध को और मजबूत बनाएगा.

डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म में हर रिश्ते को महत्व दिया गया है और उन रिश्तों के लिए खास दिन भी हैं. भाई-बहनों का बेहद सुंदर पर्व रक्षाबंधन है और ये वो रिश्ता है जिसमें भाई-बहन के संबंध के साथ कई और रिश्ते समाहित होते हैं, भाई में पिता तो बहन में मां का रिश्ता नजर आता है, वही कुछ भाई-बहन दोस्त जैसे होते हैं. रिश्ता चाहे जैसा हो लेकिन अक्सर होता ऐसा ही दोनों ही अपने इस प्यार को प्रदर्शित नहीं करते, लेकिन इस बार आपके लिए कुछ ऐसे विशेज लाए हैं जो आपके दिल के करीब भी होगा और आपके संबंधों को मजबूत भी बनाएगा. तो देर किस बात की यहां से विशेज कॉपी कर व्हाट्सअप पर भेज दें.
 

.

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी !
Happy Raksha Bandhan 2023 !


मेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना-कोना ,
Happy Raksha Bandhan 2023

राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है
Happy Raksha Bandhan 2023

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.

Happy Raksha Bandhan 2023
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार ..

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्योहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है.
Happy Raksha Bandhan 2023

सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह हमेशा महकते रहो.
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो.
Happy Raksha Bandhan 2023

चंदन का टीका, रेशम का धागा
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार ! 
Happy Raksha Bandhan 2023

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर