राखी के खास मौके पर भाई-बहन को ये स्पेशल मैसेज भेजकर कहें Happy Raksha Bandhan

Abhay Sharma | Updated:Aug 18, 2024, 09:40 AM IST

 Raksha Bandhan Wishes

Happy Raksha Bandhan 2024: अगर आप अपने चहेते भाई-बहन का प्यार भरा संदेश भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए गए खास मैसेज भेज सकते हैं.

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार इस साल ये 19 अगस्त को मनाया जाएगा, इस खास दिन का हर भाई-बहन को बेसब्री से इंतजार (Raksha Bandhan 2024) रहता है.  कोई भी त्योहार आने से दो-तीन दिन पहले से एक दूसरे को बधाई संदेश भेजने का सिलसिला शुरू (Raksha Bandhan Wishes) हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने चहेते भाई-बहन का प्यार भरा संदेश भेजकर रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Wishes In Hindi) की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां दिए गए खास मैसेज भेज सकते हैं. ये बेहतरीन रक्षाबंधन विशेज आपके भाई-बहन के चेहरे पर मुस्कान ला देंगे...

वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज और जो इन सब में खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं 
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी होता कम नहीं
Happy Raksha Bandhan 2024

साथ पले, साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने 
आया है राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

किसी के जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार,
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
हैप्पी रक्षाबंधन 2024

-खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है. 
हैप्पी रक्षाबंधन ! 

रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है

अया है अब तो राखी भी चमन भी गुल भी शबनम भी
झमक जाता है मोती और झलक जाता है रेशम भी
तमाशा है अहा हा-हा गनीमत है ये आलम भी
उठाना हाथ प्यारे वाह-वा टुक देख लें हम भी
तुम्हारी मोतियों की और ज़री के तार की राखी
(नजीर अकबराबादी)

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो है इस रिश्ते का मान
भाई-बहनों में बसती है एक दूजे की जान
Happy Raksha Bandhan !

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Raksha Bandhan Happy Raksha Bandhan 2024 Raksha bandhan wishes Raksha Bandhan Quotes