डीएनए हिंदीः आज 21 जून 2023 को विश्व योग दिवस (International Yoga Day 2023) मनाया जा रहा है. विश्व योग दिवस (International Yoga Day 2023) हर साल 21 जून को मनाया जाता है. योग अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व (International Yoga Day 2023) में बहुत प्रचलित हो चुका है. योग की महत्ता को देखते हुए ही विश्व ने योग को अपनाया है. योग करने से न सिर्फ शरीर स्वच्छ और स्वस्थ्य रहता है बल्कि कई रोगों से भी बचा रहता है. योग दिवस (International Yoga Day 2023) पर भारत समेत कई बड़े देशों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. योग करने के कई फायदे हैं तो चलिए आपको योग के महत्व के बारे में इन खास मैसेज (International Yoga Day 2023 Wishes And Quotes) के जरिए बताते हैं. आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को इन संदेशों (Happy Yoga Day 2023 WhatsApp Messages) के साथ योग दिवस की बधाई देकर उन्हें जागरूक कर सकते हैं.
योग दिवस पर इन मैसेज के साथ दोस्तों और करीबियों को दें बधाई (Happy Yoga Day 2023 WhatsApp Messages)
शरीर और आत्मा के लिए तोहफा है योग
खुद को खुद से मिलने का मौका है योग
Happy Yoga Day 2023
चाहे सुबह हो या फिर शाम रोज करें योग
आपके नजदीक भी नहीं आएगा कोई रोग
Happy Yoga Day 2023
करें योग, रहें स्वस्थ और निरोग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई
Happy Yoga Day 2023
सूर्योदय से पहले उठकर, निपटे नित्य क्रिया
सदा निरोगी काया जिसकी, जीवन वही जिया
Happy Yoga Day 2023
International Yoga Day 2023: सूर्य नमस्कार करने से 12 योगासनों का मिलता है लाभ, जानें इसके सभी आसन
रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत
तो नियमित योगाभ्यास की डालो आदत
Happy Yoga Day 2023
नहीं होती है उनको कोई बीमारी
जो योग करने की करते हैं समझदारी
Happy Yoga Day 2023
वे रोज योग करते है जिन्हें खुद से प्यार है
अगर आप स्वस्थ्य नहीं है, तो सब बेकार है
Happy Yoga Day 2023
स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी
Happy Yoga Day 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.