Happy Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर यहां से भेजें अपनों को शुभकामना संदेश, मिलेगा शिव-पार्वती का आशीर्वाद

Written By Aman Maheshwari | Updated: Sep 06, 2024, 06:06 AM IST

Happy Hartalika Teej 2024

Hartalika Teej 2024: 6 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा. यह व्रत सुहागिन महिलाएं के लिए खास होता है. आप इस मौके पर अपनों को विश कर सकते हैं.

Hartalika Teej 2024 Wishes In Hindi: शादीशुदा महिलाएं इस दिन अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती है. इस दिन शंकर जी और मां पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इस शुभ अवसर पर आप अपने प्रियजनों को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं भेज सकती हैं. आप यहां से मैसेज भेज विश कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.

हरतालिका तीज पर यहां से भेजें विशेज
सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास
मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार
Happy Hartalika Teej 2024

आज हरतालिका तीज पर मांगो
शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान
भगवान शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस
Happy Hartalika Teej 2024

मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती है
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं
Happy Hartalika Teej 2024

आसमान को छू ले आओ,
मिलकर मनाओ खुशियां
गुझिया खाओ, घेवर खाओ
खुशियों से भरा तीज का पर्व मनाओ
Happy Hartalika Teej 2024

फूलों की खुशबू,
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो,
हरतालिका तीज का त्यौहार
Happy Hartalika Teej 2024

कठिन तपस्या कर गौरी
ने तब शिव को पाया था
इस कठिन व्रत में गौरी
ने वर्षों ध्यान लगाया था
Happy Hartalika Teej 2024

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
Happy Hartalika Teej 2024

आपकी जोड़ी को हमेशा खुशियों की मिठास मिले
तीज के इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में सुख-शांति मिलती रहे
Happy Hartalika Teej 2024

चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार
आपको मुबारक हो
हरतालिका तीज का त्यौहार
Happy Hartalika Teej 2024

आया तीज का प्यारा-प्यार त्योहार
दिल की श्रद्धा और सच्चे भरोसे का त्योहार
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
Happy Hartalika Teej 2024

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से