डीएनए हिंदीः आवंला खाना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-कैंसर, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों समेत विटामिन सी से भरपूर होता है. आंवले का सेवन (Amla Khane Ke Fayde) करने से शरीर में जमा टॉक्सिक पदार्थ को बाहर निकाल सकते हैं. सर्दियों के मौसम में आंवला सेहत के लिए बहुत ही अच्छा (Health Benefits Of Eating Amla) होता है. चलिए आपको आंवला खाने के अनेकों फायदों के बारे में बताते हैं कि यह कैसे हेल्थ के को तगड़े फायदे (Amla Benefits) पहुंचाता है.
सेहत के लिए आंवला खाने के फायदे (Amla Khane Ke Fayde)
- आंवला एंटीऑक्सीडेंट गुणों और विटामिन सी से भरपूर होता है यह इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए अच्छा होता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर बीमारियों से बचे रह सकते हैं.
- शरीर के हानिकारण मुक्त कणों यानी फ्री रेडिकल्स से भी यह बचाता है. ऐसे में स्किन के लिए यह अच्छा होता है. इसमें मौजूद विटामिन सी भी स्किन के लिए लाभकारी है.
Valentine Week में दिखना है खूबसूरत तो स्किन केयर के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
- आंवला खाना बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार होता है. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है.
- आंवला चयापचय को तेज कर मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने का काम करता है. यह गैस्ट्रिक और कब्ज में भी राहत दिलाता है.
- आंवला एक आयरन रिच फूड है जो बालों के कालेपन के लिए अच्छा होता है. बालों के लिए आंवला अच्छा होता है. हेयर केयर के लिए इसका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आंवले में बहुत ही शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और जीवाणुरोधी गुण होते हैं यह मौसमी बीमारियों, फ्लू और संक्रमण से बचाने में मददगार है.
- ब्लड शुगर मरीज के लिए आंवला अच्छा होता है. डायबिटीज के रोग को काबू में रखता है. शहद के साथ आंवले के रस का सेवन कर सकते हैं.
- सर्दी, खांसी और जुकाम में राहत के लिए आंवले का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आंवला शहद के साथ खा सकते हैं. यह रोगों से बचाने में अच्छा होता है.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.