Remedies For Constipation: दिवाली पर जमकर खाएं मिठाई और पकवान, नहीं होगी गैस और कब्ज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 21, 2022, 09:35 PM IST

दिवाली के दौरान ज्यादा खाने से हो पाचन संबंधी दिक्कत तो आजमाएं ये नुस्खे

Diwali Health Tips: अक्सर दिवाली पर तमाम तरह के पकवान के सेवन से पाचन संबंधी दिक्कतें पैदा हो जाती हैं, ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इससे बचने का उपाय.

डीएनए हिंदीः Tips to Avoid Acidity, Bloating and Constipation on Festive- पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली के त्योहार के दौरान रोजाना अलग-अलग तरह के पकवान बनाएं जाते हैं. ऐसे में इन पकवानों का स्वाद चखे बिना खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में कई बार पाचन संबंधी समस्याएं पैदा हो जाती हैं, इस दौरान कब गैस, अपच, कब्ज, एसिडिटी (Acidity) और लूज मोशन जैसी दिक्कतें शुरू हो जाएं तो कुछ घरेलू उपायों से उसमें आराम मिल जाता है. 

पाचन संबंधी दिक्कत तो आजमाएं ये नुस्खे (How To Avoid Constipation on Diwali)

अजवाइन

किसी भी त्योहार के दौरान लगातार पकवान खाने की वजह से अकसर एसिडिटी, गैस, अपच जैसी दिक्कत हो जाती है. ऐसे में इनसे निजात पाने के लिए आप अजवाइन की मदद ले सकते हैं.  इसके लिए एक छोटा चम्मच अजवाइन लें और इसको बारीक पीस लें. इसके बाद इसमें एक चुटकी काला या सेंधा नमक मिला लें और खाना खाने के दस मिनट बाद पानी के साथ इसका सेवन करें. ऐसा करने से आपको इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. 

यह भी पढ़ेंः फेस्टिव सीजन में दमकते चेहरे के लिए लगाएं ये पैक, बनाने का तरीका जान लें

हींग

अजवाइन के अलावा अपच, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एक चुटकी कच्ची हींग लेकर इसका पाउडर बना लें और पानी के साथ इसका सेवन करें. इसके अलावा अगर आपका पेट ख़राब हो गया है और आपको लूज मोशन जैसी समस्या हो गई है तो इससे निजात पाने के लिए एक चुटकी हींग को भूनकर पानी के साथ इसका सेवन करें. 

हरड़

हरड़ पेट को साफ रखने में मदद करता है. इसके सेवन से कब्ज़ और अपच जैसी समस्याएं दूर होती हैं. हरड़ को पीसकर उसका पाउडर बनाकर खाना खाने के दस-पंद्रह मिनट बाद आधा चम्मच सादे पानी के साथ लेने से पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. 

 यह भी पढ़ेंः  स्वाद और सुगंध ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है लौंग

सौंठ

 

सौंठ सर्दी जुकाम के साथ साथ कई अन्य समस्याओं के लिए रामबाण औषधि के रूप में काम करता है. यह गैस और एसिडिटी की दिक्कत को भी कम करने में मदद करता है. खाना खाने के 10-15 मिनट के बाद आधा छोटा चम्मच सौंठ का पाउडर पानी के साथ लेने से तमाम समस्याएं दूर होती हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Diwali 2022 health tips in festival Diwali Health Tips Stomach Problems Home Remedies for constipation