डीएनए हिंदीः देश में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है. भारत में कई भाषाएं बोली जाती है लेकिन इन सभी में से हिंदी का विशेष महत्व है. देश की आबादी का बड़ा हिस्सा हिंदी भाषा बोलता है. हिंदी दिवस 14 सितंबर (Hindi Diwas History) को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन साल 1949 में हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया था. तभी से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas 2023) मनाया जाता है. आज भारत में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है इस दिन लोगों को हिंदी के प्रति जागरुक किया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताते हुए बधाई (Hindi Diwas Wishes) देते हैं. आप इन संदेशों के साथ दोस्तों और करीबियों को बधाई (Happy Hindi Diwas 2023) दे सकते हैं.
हिंदी दिवस 2023 शुभकामना संदेश (Hindi Diwas 2023 Wishes In Hindi)
हिंदी दुनिया की एकमात्र ऐसी भाषा है, जो अ अनपढ़ से शुरू होकर ज्ञ ज्ञानी पर समाप्त होती है.
Happy Hindi Diwas 2023
हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी.
Happy Hindi Diwas 2023
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तानी हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
Happy Hindi Diwas 2023
महिलाओं को जरूर फॉलो करनी चाहिए सुधा मूर्ति की बताई ये पेरेंटिंग टिप्स, जिम्मेदार बनेंगे बच्चे
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है,
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं
Happy Hindi Diwas 2023
वक्ताओं की ताकत है हिंदी भाषा,
लेखक का अभिमान है हिंदी भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
Happy Hindi Diwas 2023
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,
क्या प्यार देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्यारा है,
हिंदी ही जिसका नारा है.
Happy Hindi Diwas 2023
हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी
Happy Hindi Diwas 2023
कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी
Happy Hindi Diwas 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.