Hindi Diwas 2024: भारत की राजभाषा हिंदी है. भारत में अधिंकाश लोग हिंदी ही बोलते हैं. हिंदी के सम्मान में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. दरअसल, 14 सितंबर,1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था. इसी की स्मृति में इस दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी दिवस के मौके पर आप यहां से संदेश भेज अपने प्रियजनों को विश कर सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
यहां से भेजें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
मन की भाषा, प्रेम की भाषा
हिंदी है भारत जन की भाषा
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें
जिससे जुड़ी हर आशा है
मिश्री से भी मीठी है
वो हमारी हिंदी भाषा है
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
हिंदी है हमारी राजभाषा,
हिंदी है हमें बड़ी प्यारी
हिंदी की सुरीली वाणी,
हमें लगे हर पल प्यारी
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
मोटापे के साथ हो गई है डायबिटीज तो डाइट में शामिल कर लें ये 1 फल, खाते ही कंट्रोल हो जाएगा वजन और शुगर
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं, हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
अपने वतन की सबसे प्यारी भाषा
हिंदी जगत की सबसे न्यारी भाषा
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
शर्म नहीं सम्मान है
हिंदी हमारा अभिमान है
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वहीं वीर देश का प्यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
अपने वतन की सबसे प्यारी भाषा,
हिंदी जगत की सबसे न्यारी भाषा
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
मां की लोरी है हिंदी,
पापा की डांट है हिंदी
हिंदी भाषा नहीं जीवन का अंग है,
हिंदी हर पल हमारे संग है
Hindi Diwas Ki Shubhkamnaye
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.