डीएनए हिंदी: हर साल पूरे देश में होली का त्योहार (happy holi wishes) बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. सनातन धर्म में होली (holi 2023) को रंगपंचमी या रंगोत्सव के नाम से भी जाना जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर पुराने गिले शिकवे-मिटाते हैं. इसलिए होली के दिन अक्सर आपने लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि 'होली के दिन सब मिल जाते हैं रंगों मे रंग खिल जाते हैं'.
वैसे तो होली की शुरुआत होलिका धहन (holi 2023 date) से होती है और होलिका दहन के अगले दिन दुल्हंडी खेली जाती है जिसमें लोग अपने घरों में कई तरह के पकवान बनाते हैं, नाच गाना होता है, एक दूसरे को रंग लगाते हैं और कई जगह तो ठंडाई और भांग भी बनाई जाती है. भारत में होली की शुरुआत (when is holi) वसंत ऋतु के आते ही हो जाती है और ज्यादातर यह मार्च के महीने में ही पड़ती है.
ये भी पढ़ें: Holi 2023 Date: 7 या 8 मार्च कब है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त-तिथि व इससे जुड़ी पौराणिक कथा
इस साल होलिका दहन 7 मार्च को और दुल्हंडी 8 मार्च को है. होलिका दहन जिसे अक्सर छोटी होली भी कहा जाता है इस दिन से ही लोग एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देने लग जाते हैं ताकि उनका त्योहार और भी ज्यादा खास बन जाए. आप भी अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों को होली के ये खास संदेश भेजकर उनका दिन खास बना सकते हैं. इतना ही नहीं आप होली के बधाई संदेश (holi shayari) अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंटाग्राम आदि पर भी शेयर कर सकते हैं.
हाथों में रंग लिए,
दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियां लिए,
अपनों को संग लिए
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगों का त्योहार मनाएं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
प्यार के रंग से
भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से
रंग दो दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने,
ना कोई जात ना बोली,
आप सबको मुबारक हो
रंगों से भरी होली
Happy Holi 2023
रंगों की बहार,
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
मुबारक हो आपको
होली का त्योहार
Happy Holi 2023
खुशियों से भरा आपका हो संसार ,
जिंदगी में हमेशा रहे प्यार और बहार,
आपके संसार में हो रंगों की भरमार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
Happy Holi 2023
मथुरा की खुशबू,
गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध,
राधा-कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको
होली का त्योहार
Happy Holi 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.