डीएनए हिंदी: Dark Neck Home Remedies- अक्सर तेज धूप और गर्मी की वजह से गर्दन पर मैल जम जाता है या फिर वह काला होने लगता है (Neck Tanning). इसके अलावा कई बार डीप नेक पहनने से भी गर्दन काली हो जाती है. जिसकी वजह से आपको काफी शर्मिंदा होना पड़ता है (Skin Care Tips).
ऐसे में किसी शादी या पार्टी में जाने पर भी अनकम्फर्टेबल फील होता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और लोगों के बीच जाने पर आपको बार-बार इन्हें छिपाना पड़ता है. तो आज हम आपको कुछ आसान उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इन धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन आसान घरेलू उपायों के बारे में जिसका इस्तेमाल कर आप गर्दन पर जमे मैल और काले धब्बों से निजात पा सकते हैं.
काली गर्दन साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
बेसन का उबटन
काली गर्दन या मैल को साफ करने के लिए बेसन के उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और आधा चम्मच नींबू के रस में थोड़ा गुलाबजल या फिर दही मिला लें. उबटन की कंसिस्टेंसी पतली रखें और इसे गर्दन पर 15 मिनट तक लगाकर रखें. इसके बाद इसे धो लें, इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं इससे आपको फर्क नजर आएगा.
यह भी पढ़ें- पूरे दिन होती रहती है खुजली, नीम-तुलसी के साथ अपनाएं ये घरेलू उपाय
आलू का रस
आलू गर्दन की टैनिंग दूर करने में काफी मदद करता है. इसके अलावा आलू को डार्क पैचेस हटाने में भी काफी कारगर माना जाता है. इसके लिए एक आलू लेकर उसे घिस लें. जिसके बाद इसे निचोड़कर रस निकाल लें और इस रस को रूई की मदद से गर्दन पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं फिर साफ पानी से धो लें.
दही
गर्दन को साफ रखने के लिए दही का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. दही के नेचुरल एंजाइम्स गर्दन से टैनिंग और मैल को हटा देते हैं. इसके लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इस मिश्रण को गर्दन पर 20 से 25 मिनट तक लगाएं रखें और बाद में इसे धो लें. इसका इस्तेमाल हर दूसरे-तीसरे दिन करें.
यह भी पढ़ें- फिटकरी से निखरेगा आपका चेहरा, यूज करने का तरीका जान लें
ऑलिव ऑयल
गर्दन पर नींबू के रस में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने से काले धब्बे और मैल साफ होते हैं. इसके लिए बराबर मात्रा में नींबू के रस और ऑलिव ऑयल को मिला लें और रात में गर्दन पर लगाकर सो जाएं. इसके बाद अगली सुबह इस मिश्रण को धो लें. 2 से 3 हफ्ते तक लगातार इसके इस्तेमाल से आपको इसका असर दिखना शुरू हो जाएगा.
बेकिंग सोडा
डेड स्किन सेल्स को दूर करने और टैनिंग हटाने में बेकिंग सोडा काफी अच्छा माना जाता है. इसके लिए एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को गर्दन पर सूखने तक लगाकर रखें और जब पेस्ट सूख जाए तो इसे धोकर साफ कर लें. इसके बाद इसपर मॉइश्चराइजर लगा लें. इस नुस्खे का इस्तेमाल तब तक करें जब तक स्किन साफ होती न आए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर