Home Remedies For Facial Hair: इन 'होममेड हेयर रिमूवल' से मिनटों में हटा सकते हैं चेहरे के अनचाहे बाल, नहीं जाना पड़ेगा पार्लर 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 18, 2023, 05:28 PM IST

Home Remedies For Facial Hair

Facial Hair Removal: चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है, आप इन आसान घरेलू उपायों से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं.

डीएनए हिंदीः चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए खासतौर से महिलाएं पार्लर में कई हजार रुपये खर्च कर देती हैं, जिसकी वजह से कई बार उनका बजट भी हिल जाता है. पार्लर में चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए अलग-अलग तरह के कैमिकल युक्त प्रोडक्ट (Home Remedies For Facial Hair) का इस्तेमाल भी किया जाता है, जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज पड़ जाते हैं और अन्य तरह की स्किन प्रॉब्लम होने लगती है. लिहाजा आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस परेशानी को नेचुरल तरीके से दूर कर सकते हैं. इतना ही (Unwanted Hair On Face) नहीं, इससे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा. तो आइए जानते हैं इसके बारे में... 

ओट्स और केला (Oats-Banana)

ओट्स और केला की मदद से आप चेहरे के अनचाहे बालों को रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ओट्स को पानी में रखकर फुला लें और फिर इसमें केला मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस मिक्चर को फेस के उन हिस्सों पर मलें जहां से आप बालों को हटाना चाहते हैं. ऐसा  करने के कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें- Buck Wheat Benefits: व्रत में खाया जाने वाला ये आटा कोलेस्ट्रॉल से लेकर ब्लड शुगर तक को करता है कंट्रोल, हार्ट के लिए है हेल्दी

अखरोट और शहद (Walnuts-Honey) 

अखरोट और शहद भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में काफी मदद करते हैं. इसके लिए अखरोट को छीलकर उसके छिलके अलग कर लें और फिर इन छिलके को मिक्सर ग्राइंडर या ओखली में अच्छी तरह पीस लें. इसके बाद इसमें शहद मिला ले. आखिर में तैयार पेस्ट को उंगलियों पर रखकर फेस पर धीरे-धीरे मसाज करें और थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें.

हल्दी और एलोवेरा (Turmeric-Aloe Vera Gel)

दरअसल, हल्दी बालों की ग्रोथ को कम करने में काफी मदद करता है और यह फेशियल हेयर को रिमूव करने में कारगर उपाय है. इसके लिए एलोवेरा जेल में थोड़ा हल्दी मिक्स करते हुए एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को चेहरे के उन हिस्सों में लगाएं जहां अनचाहे बाल हैं. इसके बाद पेस्ट सूख जाने के कुछ देर बाद चेहरे को धो लें. ऐसे में जब आप इसका रेगुलर इस्तेमाल करेंगे तो हेयर ग्रोथ में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें- Buck Wheat Benefits: व्रत में खाया जाने वाला ये आटा कोलेस्ट्रॉल से लेकर ब्लड शुगर तक को करता है कंट्रोल, हार्ट के लिए है हेल्दी

लगाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान

दरअसल, हर किसी की स्किन एक जैसी नहीं होती. इसलिए अगर एलर्जी या सेंसिटिविटी की समस्या है तो कोई भी घरेलू उपाय करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें. साथ ही कभी भी चेहरे पर तेजी से मसाज नहीं करना चाहिए इससे रैशेज पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप पेस्ट को हल्के-हल्के चेहरे पर मलें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Home Remedies For Facial Hair Unwanted Hair Unwanted Hair On Face Unwanted Hair On Face Removal Facial Hair Removal How to Remove Facial Hair