डीएनए हिंदी: (Long Hair Tips) बदलते लाइफस्टाइल, स्ट्रेस और बिना पोषण से भरे खानपान की वजह से शरीर ही नहीं बाल भी प्रभावित हो रहे हैं. यही वजह है कि कम उम्र के युवा बालों के न बढ़ने, सफेद और झड़ने से परेशान हैं. बालों की यह समस्याएं आपकी सुंदरता को भी प्रभावित करती हैं. बालों को तेजी से लंबा करने से लेकर सफेद और टूटने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. ये कई बार फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं.
अगर आप भी बालों के न बढ़ने जैसी समस्या से परेशान हैं तो आपको एक ऐसा उपाया बताने जा रहे हैं, जिसे बालों के ग्रोथ की समस्या खत्म हो जाएगी. कम समय में ही बाल लंबे और चमकदार बन जाएंगे. इसे भी बड़ी बात यह है कि बालों की अच्छी ग्रोथ पाने के लिए आपको कुछ लगाना भी नहीं होगा. बस आपको सोने से पहले पांच मिनट के लिए एक छोटा सा उपाय करना है. इस उपाय को इंवर्जन मेथेड कहते हैं. इसके कई फायदे (Benefits of Inversion method) हैं. यह बालों की ग्रोथ (Hair growth) बढ़ाता है. आइए जानते हैं इसे करने का तरीका और फायदे
इंवर्जन मेथेड फायदे
इंवर्जन मेथेड में आपको बालों पर किसी चीज को इस्तेमाल नहीं करना है. सिर्फ सोने से पहले बिस्तर पर लेटक अपने सिर को नीचे लटकाना है. इसी को इंवर्जन मेथेड कहते हैं. हर दिन मात्र पांच मिनट तक इंवर्जन मेथेड को अपनाएं. इस से ब्लड फ्लो तेजी से बढ़ता है. इस क्रिया से बालों की सुस्त पड़ी नसों में खून तेजी से दौड़ता है, जिसका सीधा असर आपके बालों पर पड़ता है. इसे बालों के टूटने की समस्या खत्म हो सकती है. साथ ही बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी कारगार होता है. इसके लिए आपको अपनी गर्दन को बिस्तर से नीचे की ओर उल्टा लटकाना है. इसे मेंटल हेल्थ भी बूस्ट होती है. तनाव दूर होता है.
बालों के लिए डाइट पर भी ध्यान दें
खाने से मिलने वाले पोषक तत्व आपकी सेहत के साथ ही बालों को भी हेल्दी रखते हैं. खराब या ज्यादा तला भूना खाने की वजह से बालों को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाती है. इसके साथ ही धूल मिट्टी और धूप भी बालों को डैमेज करने का काम करती है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पोषक तत्वों खाने को डाइट में शामिल करें.
ये लोग भूलकर भी न करें इंवर्जन मेथेड
हर कोई बालों को तेजी से लंबा और चमकदार बनाना चाहता है. ऐसे में इंवर्जन मेथेड सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है, लेकिन कुछ लोगों को यह नहीं करना चाहिए. इसे उन्हें फायदे की जगह दूसरी समस्याएं हो सकती है, जिन लोगों की आंखों में समस्या है या फिर जो महिलाएं प्रेगनेंट हैं. उन्हें इसे दूर रहना चाहिए.
(Disclaier: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर