रात में नींद ना आने की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दिखेगा असर

Written By आदित्य कटारिया | Updated: Sep 19, 2024, 07:36 PM IST

नींद की समस्या से निपटने के उपाय
 

Insomnia Remedies: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में नींद न आना एक आम समस्या बन गई है. ऐसे में घरेलू उपायों से इस समस्या पर काबू पाया जा सकता है.

क्या आप भी रात में बार-बार जागते हैं या घंटों करवटें बदलते रहते हैं? आजकल नींद न आने की समस्या(Sleeplessness) बहुत आम हो गई है. यह समस्या कई कारणों से हो सकती है जैसे तनाव, चिंता, खराब खानपान या कोई मेडिकल कंडीशन. नींद की कमी हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करती है. हमें थकान और चिड़चिड़ापन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ खास उपाय अपनाए जा सकते हैं जो नींद(Sleep) की दवा से कम नहीं हैं.

नींद न आने के कारण

  • तनाव और चिंता
  • गलत खानपान
  • अनियमित दिनचर्या
  • एक्सरसाइज न करना
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल

यह भी पढ़ें:क्या आपके बाल इतने झड़ रहे हैं कि आप गंजे हो गए हैं? बस लगा लें ये तेल...दिखेगा चमत्कार 


नींद की समस्या से निपटने के उपाय

  • हमेशा एक ही समय पर सोने और जागने की कोशिश करें. इससे आपकी बॉडी एक रूटीन में आ जाएगी और आपको नींद आने में आसानी होगी.
  • सोने से पहले अपने कमरे को अंधेरा, शांत और ठंडा रखें. आप चाहें तो कुछ सुकून देने वाला संगीत भी सुन सकते हैं. 
  • सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले हल्का डिनर करें. भारी खाना खाने से आपकी नींद खराब हो सकती है.
  • कैफीन और शराब नींद को प्रभावित करते हैं. इसलिए सोने से पहले इनका सेवन करने से बचें.
  • नियमित व्यायाम करने से आपको बेहतर नींद आने में मदद मिल सकती है, लेकिन सोने से ठीक पहले व्यायाम न करें. 
  • तनाव नींद की सबसे बड़ी दुश्मन है. आप योग या मेडिटेशन  करके तनाव को कम कर सकते हैं.
  • सोने से पहले मोबाइल फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल करने से नींद में  बाधा आ सकती है. इनसे निकलने वाली रोशनी आपकी नींद को प्रभावित कर सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से