डीएनए हिंदी: कभी रिटायरमेंट की उम्र में सफेद होने वाले बाल आज के समय में युवाओं के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं. इसकी वजह बेहद कम उम्र में ही बालों का सफेद होना है. इसकी वजह से 20 साल के युवा की उम्र भी अपने से 10 साल बड़ी लगने लगती है. इन्हें छिपाने के लिए युवा बाजार में मौजूद हेयर कलर और डाई का सहारा लेते हैं, जो इनके बालों के साथ ही सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इसकी वजह इन कलर्स में केमिकल होना है, जो बालों के साथ ही आपकी हेल्थ को भी डैमेज कर सकता है. इसकी वजह से बहुत से लोग मार्केट में मिलने वाले कलर्स और डाई का इस्तेमाल नहीं करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और बालों को काला करना चाहते हैं तो ये देसी उपाय अपना सकते हैं.
Basil Seed Water: डायबिटीज से लेकर मोटापे तक को दूर कर देगा इन बीजों का पानी, सेहत को मिलेंगे 4 और फायदे
देसी यानी घर के घरेलू उपाय से भी बालों को आसानी से काला कर सकते हैं. इतना ही नहीं घरेलू उपाय बाल हमेशा के लिए काले और मजबूत हो जाएंगे. इन्हें आजमाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. आप आसानी से इन्हें काला कर सकते हैं. आइए जानते हैं बालों को काला करने के देसी नुस्खे और फायदे...
सरसों के तेल का उपाय
सरसों का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें खाना पकाने से लेकर बालों को काला, घना और लंबा करने के लिए कई सारे जरूरी पोषक तत्व पाएं जाते हैं. पुराने समय से दादी नानी सरसों के तेल को ही बालों पर लगाते थे. इसी तेल से बाल काले, घने और मजबूत बने रहते थे. इसमें कुछ चीजों को डालकर लगाने से यह और भी फायदेमंद हो जाता है. इसे बाल घने काले और जड़ों से मजबूत हो जाते हैं. आइए जातने हैं बनाने से लेकर लगाने का तरीका...
Gemstone Wearing Rules: रंक से राजा बना देगा ये एक रत्न, ज्योतिष के हिसाब से धारण करने पर ही मिलेगा लाभ
बनाने से लेकर लगाना भी है आसान
बालों को काला करने के लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लें. इसमें एलोवेरा जेल, 2 प्याज, एक मुट्ठी करी पत्ता और एक चम्मच कलौंजी डाल लें. अब लोहे की कढ़ाही में सरसों के तेल को गर्म करें. उसमें इन सभी चीजों को मिलाकर 10 से 15 मिनट तक गर्म होने दें. अब गैस बंद कर इसे ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद तेल को छानकर निकाल लें. अब इस तेल की बालों से लेकर जड़ों तक अच्छे से मसाज करें. इसे रात भर बालों पर लगा रहने दें. सुबह उठने के बाद बालों को धो लें. यह सप्ताह में कम से कम दो से तीन बार करें. ऐसा करने से बालों काले, जड़ों तक मजबूत और शाइनी हो जाएंगे. कुछ ही दिनों में इसका असर दिख जाएगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.