How To Get Rid of Spiders: घर में बढ़ गई हैं मकड़ियां और हर जगह दिखता है जाला? इन आसान उपायों से मिलेगा छुटकारा 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 16, 2023, 03:46 PM IST

घर में बढ़ गई हैं मकड़ियां, हर जगह दिखता है जाला? इन आसान उपायों से मिलेगा छुटकारा

Spider Killing Spray: बारिश के कारण अगर आपके घर में मकड़ियों का आतंक बढ़ गया है, तो इन आसान घरेलू उपायों को अपनाकर देखें. इससे सारी मकड़ियों मिनटों में घर से बाहर भाग जाएंगी..

डीएनए हिंदी: बरसात के दिनों में घर में कीड़े-मकोड़ों का आतंक बढ़ जाता है, ऐसे में लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन ये नुस्खे घरेलू मकड़ियों पर काम नहीं करते हैं. इन मकड़ियों की वजह से घर में जाले नजर आने (Homemade Spider Killer) लगते हैं, जिसे साफ करना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं लगता है. इतना ही नहीं कई बार ये मकड़ियां घर में रखे कपड़ों और अन्य चीजों पर भी इकट्ठा होने लगती हैं, जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि मकड़ियों को घर से दूर रखने के लिए सभी (Spider Killing Spray) जगहों की अच्छी तरह साफ-सफाई करना जरूरी है, इसके अलावा हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो मकड़ियों से निजात दिलाने में बेहद कारगर (Best Spider Killer Spray For Indoors) होता है...

सिरका से बनाएं स्प्रे

घर से मकड़ियों को भगाने के लिए आप सिरका की मदद से स्प्रे बना सकते हैं. इसके लिए 1 कप पानी में 3 से 4 चम्मच सिरका मिलाकर एक मिक्सचर तैयार कर लें. फिर इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालकर रख लें. इसे आप जहां भी स्प्रे करेंगे वहां मकड़ी तुरंत गायब हो जाएंगी. दरअसल सिरके की महक से मकड़ियों से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलती है. इसके अलावा इसका इस्तेमाल मक्खी, चींटी से राहत दिलाने वाले घरेलू नुस्खों में भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें- टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम

लहसुन है कारगर 

लहसुन का इस्तेमाल कई घरेलू नुस्खों में किया जाता है. ऐसे ही घर से मकड़ी भगाने के लिए भी लहसुन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक लहसुन लें और उसे अच्छी तरह पीस लें. इसके बाद इस पिसे हुए लहसुन को स्प्रे बोतल में डालें और उसमें पानी भर लें. इसके बाद इस पानी का स्प्रे उन जगहों पर करें, जहां पर मकड़ी अपना जाल बनाती हैं. इससे मिनटों में मकड़ियां वहां से बाहर भाग जाएंगी. इससे अन्य तरह के कीड़े मकोड़े भी घर से बाहर निकल जाएंगे. 

यह भी पढ़ें-  किचन में यूज होने वाली चीजों से ही करें बर्तन, बेसिन, सेल्फ और कांच की सफाई

परफ्यूम भी आएगा काम

जिस परफ्यूम का इस्तेमाल आप अपने कपड़ों को महकाने के लिए करते हैं, उसका इस्तेमाल आप घर से मकड़ी भगाने के लिए भी कर सकते हैं. बता दें कि परफ्यूम की स्मैल से मकड़ियां घर के अंदर नहीं आतीं और बाहर भाग जाती हैं. ऐसे में जिन जगहों पर मकड़ी बार-बार जाल बना रही हो, आप वहां पर थोड़ा परफ्यूम स्प्रे कर दें. इससे मकड़ियां वहां से भाग जाएंगी. साथ ही घर में अच्छी खुशबू भी आने लगेगी. इस मौसम में घर से अजीब से स्मैल भी आती रहती है. परफ्यूम छिड़कने से आपको इस समस्या से भी निजात मिलेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.