Ayurvedic Soap: घमौरियों से शरीर पर होने लगी है खुजली और जलन? इस आयुर्वेदिक सोप से तुरंत मिलेगा आराम, जान लें बनाने का आसान तरीका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 25, 2023, 03:30 PM IST

इस आयुर्वेदिक सोप से तुरंत मिलेगा घमौरियों से आराम, जान लें बनाने का आसान तरीका 

Homemade Ayurvedic Soap: अगर आप घमौरियों की वजह से परेशान हैं, तो घर पर ही ये आयुर्वेदिक साबुन बना कर लगाएं. इससे आपको जल्द ही घमौरियों से राहत मिलेगी...

डीएनए हिंदीः  इस मौसम में उमस और पसीने की वजह से घमौरियां होना आम बात है, इसकी वजह से स्किन पर खुजली, जलन और रैशेज की समस्या होने लगती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे आयुर्वेदिक साबुन के बारे में बताने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल (Homemade Soap) से घमौरियों की समस्या दूर हो जाएगी और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. इस आयुर्वेदिक साबुन को आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप घमौरियों से परेशान हो गए हैं, तो इस आयुर्वेदिक साबुन को घर पर बना कर जरूरी लगाएं. आइए जानते हैं (Homemade Ayurvedic Soap) क्या इस आयुर्वेदिक साबुन को बनाने का आसान तरीका...

घमौरियों के लिए ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक साबुन

पहले इकट्ठा कर लें ये चीजें

  • 1 कप - नारियल का तेल
  • 1/2 कप - नीम का तेल 
  • 1/2 कप - एलोवेरा जेल 
  • 1/4 कप - अरंडी का तेल 
  • 1/4 कप - बादाम का तेल
  • 1/4 कप - गुलाब जल 
  • 2 बड़े चम्मच - हल्दी पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच - चंदन पाउडर
  • 10-12 बूंदें - लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

Skin Care Tips: चेहरे की डीप क्लीनिंग कर दाग-धब्बे और झुर्रियों को कम करता है Potato Ice Cube, जान ल

जान लीजिए विधि

-सबसे पहले एक डबल बॉयलर या उबलते पानी के बर्तन में अलग से बाउल रखकर नारियल का तेल और नीम के तेल को एक साथ डालकर पिघला लें. फिर जब ये अच्छी तरह पिघल जाए तो इसे गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें. 

-अब इस पिघले हुए तेल में एलोवेरा जेल, अरंडी का तेल, बादाम का तेल और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं. फिर इस मिश्रण में हल्दी पाउडर और चंदन पाउडर भी डालकर दें. 

-ऐसे में जब तक पाउडर समान रूप से इस मिश्रण में मिल न जाए तब तक इसे मिलाते रहें और फिर अपने साबुन को खुशबूदार बनाने के लिए लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर इसे हिलाएं. 

-इसके बाद इस मिश्रण को साबुन के सांचों में डालकर रूम टेंपरेचर पर जमने के लिए रख दें. जब यह पूरी तरह से सख्त हो जाए तो साबुन को सांचों से हटा दें. 

Homemade Face Wash के इस्तेमाल से वापस पाएं खोई हुई रंगत, जानें केमिकल फ्री फेस वॉश बनाने का तरीका

कैसे करें इस साबुन का इस्तेमाल

घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन को हल्का सा गीला करें और साबुन को घमौरियों वाले प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं. इसके बाद कुछ मिनट तक इस साबुन से धीरे-धीरे स्किन पर मसाज करें और फिर पानी से अपनी स्किन को साफ कर लें. इसके अलावा अपनी स्किन को रिलेक्स देने के लिए जरूरत के मुताबिक इसका इस्तेमाल करें. साथ ही किसी भी एलर्जी से बचने के लिए पहले पैच टेस्ट करना ना भूले. इसके अलावा अगर आपको कोई अन्य समस्या महसूस हो तो इस साबुन का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.