Skin Care Tips: शहद-एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बना ये फेस मास्क चेहरे के लिए है वरदान, जान लें बनाने की सही विधि 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 28, 2023, 05:53 PM IST

निखरी हुई चाहिए त्वचा तो चेहरे पर लगाएं ये फेस मास्क, मिनटों में निखर आएगा चेहरा

Skin Care; बदलते मौसम में अगर आपकी स्किन ड्राई हो रही है तो शहद-एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बना ये फेस मास्क जरूर लगाएं. यहां जानिए बनाने की विधि 

डीएनए हिंदी: सर्दियों का मौसम अब जाने को है, ऐसे में मौसम के इस बदलाव के कारण त्वचा रूखी (Dry Skin)और बेजान दिखने लगती है. दरअसल, इस मौसम में चलने वाली हवा स्किन के ड्राइनेस का कारण बनती हैं और इसकी वजह से चेहरे का सारा रौनक कहीं गायब हो जाता है. इसलिए इस मौसम में स्किन को खास केयर (Skin Care Tips) की जरूरत होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे होम रेमेडी के बारे में बताने वाले हैं (Skin  Care Home Remedy) जिसकी मदद से आप इस मौसम में भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं, इसके लिए आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. 

दरअसल हम बात कर रहे हैं नारियल तेल से बने फेस मास्‍क के बारे में जिसे चेहरे पर लगाने से आपको फर्क जरूर नजर आएगा. तो आइए जानते हैं इस नेचुरल फेस मास्क के बारे में. 

फेस मास्‍क बनाने की सामग्री

यह भी पढ़ें - Sprouted Methi Moong: सर्दियों में अंकुरित मेथी और मूंग खाने की न करें भूल, फायदे की जगह होगा ज्यादा नुकसान

फेस मास्‍क बनाने का सही तरीका

इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्‍मच नारियल तेल डालें और उसे पिघला लें, जब नारियल का तेल पिघल जाए तो इसमें एक चम्‍मच शहद डालकर अच्‍छी तरह से फेंट लें और जब यह अच्‍छी तरह से स्‍मूथ पेस्‍ट बन जाए तो इसमें एक चम्‍मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स कर लें. इसके बाद इसे एक छोटे से कंटेलर में रखकर स्‍टोर कर लें और इसका इस्‍तेमाल एक सप्‍ताह तक करें. 

यह भी पढ़ें -  Vitamin B12 Deficiency: नसों के सिकुड़ने से कमजोरी तक की वजह है इस विटामिन की कमी, जानिए क्या खाते बढ़ेगा लेवल

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले चहेरे को क्‍लीन करें और अच्‍छी तरह से इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं. इसके बाद दो से तीन मिनट के तक इससे चेहरे का मसाज करें. इसके बाद स्‍टीमर ऑन करें और अच्‍छी तरह से स्‍टीम लें. दरअसल, स्‍टीम लेने से स्किन पोर्स डीप क्‍लीन हो जाएंगे, इसके अलावा इसमें मौजूद नारियल तेल से चेहरे के सारे दाग धब्‍बों से भी छुटकारा मिलेगा. लगाने के 5 मिनट के बाद आप चेहरे को पानी से धोकर पोछ लें. ऐसा करने से आपका चेहरा ग्‍लास जैसा ग्‍लो करेगा. इसके लिए सप्‍ताह में 1 दिन ऐसा जरूर करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Best Skin Care Tips homemade face mask Coconut Oil Face Mask Face Pack For Glowing Skin Natural Face Pack