चाहते हैं लंबे और घने बाल तो सरसों, मेथी दानों के साथ इस्तेमाल करें ये सब्जी, तैयार करें Homemade Hair Oil

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jun 15, 2024, 06:47 AM IST

Hair Growth Remedies

Homemade Hair Oil: बालों के झड़ने के कारण आप परेशान हैं तो हेयर फॉल रोकने और बालों की ग्रोथ के लिए आप आसानी से होममेड हेयर ऑयल बना सकते हैं.

Hair Growth Remedies: लगभग सभी लोगों को लंबे और घने बाल पसंद होते हैं. लेकिन हर किसी के ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है. लाइफस्टाइल से जुड़ी गलतियों के कारण महिला-पुरुष दोनों को ही बाल झड़ने की समस्या (Hair Fall) का सामना करना पड़ता है. इसे रोकने के लिए और बालों की ग्रोथ (Hair Growth Tips) तेज करने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं हालांकि इनसे भी फायदा नहीं मिलता है. ऐसे में आप यहां बताए घरेलू नुस्खे (Homemade Hair Oil) को आजमा सकते हैं.

बालों की ग्रोथ के लिए सरसों तेल, मेथी दाना और प्याज

आप हेयर ग्रोथ के लिए सरसों तेल, मेथी दाना और प्याज इन तीनों चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप आसानी से होममेड हेयर ऑयल बना सकते हैं. आइये आपको इस तेल को बनाने के तरीके के बारे में बताते हैं. साथ ही इसके इस्तेमाल के बारे में भी जानते हैं.


गर्मियों में रोज पिएंगे Sattu Ka Sharbat तो सेहत को होंगे ये 5 फायदे, जानें रेसिपी


होममेड हेयर ऑयल के लिए जरूरी चीजें

बालों की ग्रोथ के लिए तेल बनाने के लिए एक चम्मच मेथी के दाने लें, 2 प्याज लें और साथ ही 5 चम्मच सरसों का तेल लें. इन तीनों चीजों से तेल बना सकते हैं. इनमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. मेथी के दानों में विटामिन ए, विटामिन के और विटामिन सी होता है. प्याज स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करता है. वहीं सरसों के तेल से बालों में हाइड्रेशन और नमी बनी रहती है.

तेल बनाने की विधि

एक बर्तन में 5-6 चम्मच तेल डालकर इसे गर्म करने के लिए रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें दो प्याज को काटकर डाल दें. कटी प्याज के साथ ही इसमें 1 चम्मच मेथी के दानों को भी मिक्स कर लें. प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक भूने. बाद में गैस बंद करें और इसे ठंडा करके बर्तन में भर लें. इस तेल को बालों में हेयर वॉश से 2 घंटे पहले लगाएं. इसके इस्तेमाल के कुछ दिनों बाद ही असर देखने को मिलेगा.

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से