Hair Growth Oil: इस मैजिकल हेयर ऑयल से बालों की ग्रोथ होगी तेज, 3 हफ्तें में चिकनी खोपड़ी पर नजर आने लगेंगे नए बाल

ऋतु सिंह | Updated:Apr 18, 2023, 10:22 AM IST

Hair Loss Remedy Magical Hair Oil

क्या आपके बाल बढ़ने बंद हो गए हैं या बालों के बीच में से स्केल्प नजर आने लगी है? बालों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से अगर आप जूझ रहे हैं तो आपके लिए एक खास तेल बहुत काम आएगा.

डीएनए हिंदीः बालों का झड़ना, टूटना या गंजेपन की समस्या अब महिला-पुरुष दोनों में ही कॉमन है. लगातर बालों का झड़ते रहना एक समस्या बन गई है. बच्चों तक में बाल झड़ने की दिक्कत हो रही है. अगर आपके बाल कमजोर, पतले और चमकहीन हो गए हैं या गंजापन दिखने लगा है तो बिना देरी आप घर पर मेडिसिनल ऑयल बना लें.

यहां आपको जिस मेडिसिनल तेल के बारे में बताएंगे उसे लगाने के 3 हफ्ते के अंदर ही आपको अपने बाल में मैजिकल चेंज दिखेगा. इस तेल को बना कर आप सालों रख सकते हैं और बड़े-बूढ़े ही नहीं, बच्चों को भी लगा सकते हैं, इस तेल से बाल भी उगेंगे और बालों की सफेदी भी रूकेगी. तो चलिए जानें कैसे बनाएं ये मैजिकल हेयर ऑयल.

नारियल तेल में इस Powder को मिलाकर घर पर बनाएं हेयर Colour Oil, सफेद बाल होंगे Black

मैजिकल हेयर ऑयल सामग्री

 इन दो विटामिन की कमी बना देगी आपको गंजा, झड़ते बालों को रोकने का ये है एक इलाज

इस विधि से तैयार करें तेल

सरसों के तेल में आप विटामिन ई और ग्लीसरीन छोड़ कर सारी सामग्री मिला लें. फिर इसे सबसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पका लें. और जब सारी पत्तियां और फूल काले यानी मुरझा जाएं तो आंच बंद कर ठंडा होने दें, इसके बाद इसे मलमल के कपड़े से छान कर बोतल में बंद कर दें.

कैसे लगाएं

अब तेल को जब लगाना हो उससे पहले बालों को अच्छे से धो लें और उसके बाद इस तेल को एक कटोरी में जरूरत के अनुसार निकाल लें और अब इसमें 2 से 3 चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच विटामिन ई मिला लें. अब एक कॉटन की हेल्प से इसे बालों के जड़ों में लगाएं और कम से कम 3 मिनट कंघी करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और स्केल्प पर तेल भी एब्जार्ब होगा. आप चाहें तो तेल लगाने के बाद बालों में भाप ले लें. इससे पोर्स खुलेंगे और नए बाल तेजी से आने लगेंगे.

Natural Hair Color: सफेद बालों को ऐसे दें नेचुरली बरगंडी कलर, मेहंदी के पेस्ट में मिला लें ये एक चीज

नोटः बालों  की समस्या ज्यादा हो तो इस तेल को वीक में 3 बार लगाएं. समस्या कम हो जाए तो जरूरत के मुताबिक इस तेल का यूज करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

hair care Hair Oil Hair loss treatment Baldness Remedy