डीएनए हिंदी: Homemade Peel Off Face Mask- ग्लोइंग त्वचा के लिए हर कोई बहुत मेहनत करते हैं, मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनकी मदद से स्किन को मॉइस्चुराइज और सॉफ्ट रखा जा सकता है. उनमें से एक है पील ऑफ मास्क (Peel Off Face Mask). मार्केट में मिलने वाले पील ऑफ मास्क को केमिकल से तैयार किया जाता है, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं होममेड पील ऑफ मास्क के बारे में जिसे आप आसानी से घर पर ही बना सकते हैं. यह आपके चेहरे की स्किन को डिटॉक्स करने के साथ साथ प्यूरिफाई करने में मदद करता है और ब्राइटनिंग इफेक्ट भी देता है( Skin Care Routine)
एग व्हाइट पील ऑफ मास्क (White Egg Peel off Mask)
अगर आपके चेहरे पर ज्यादा फेशियल हेयर है, तो इससे निजात पाने के लिए आप एग व्हाइट पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक अंडा लें और उसका सफेद हिस्सा निकाल दें. इसके बाद चेहरे को फेस वॉश से धो लें फिर एग वाइट को ब्रश से चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट छोड़ दे. बाद में चेहरे को साफ पानी से धो लें.
यह भी पढ़ेंः हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ठंड में घर पर लगाएं ये होममेड पैक
जिलेटिन पील ऑफ मास्क (Gelatin Peel of Mask)
जिलेटिन पील ऑफ मास्क के इस्तेमाल से स्किन पर होने वाले रिंकल और एजिंग के असर को कम किया जा सकता है. इससे बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच जिलेटिन लें और इसमें दो से तीन बूंद लेवेंडर ऑयल मिलाएं. इसके बाद इसे बॉयलर प्रोसेस से पिघला लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें और इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं. चेहरे पर इस मास्क को 20 मिनट तक लगाए रखें और साफ कर लें.
चारकोल पील ऑफ मास्क (Charcoal Peel of Mask)
चारकोल से बना पील ऑफ मास्क स्किन में जमा प्रदूषण के कणों (Pollutant Particles) को निकालकर स्किन की इम्पुरिटी (Skin Impurity) को दूर करने में मदद करता है और स्किन को अंदर तक साफ करता है. इसेके लिए पहले आधा चम्मच चारकोल मास्क लें और इसमें जिलेटिन मिला लें. इसके बाद इसमें थोड़ा गर्म पानी डालें और पेस्ट बना लें. पेस्ट बनाने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इसे पील कर दें.
यह भी पढ़ेंः सर्दी में इन विटामिन की कमी से स्किन हो जाती है ड्राई, बचने के लिए करें ये उपाय
ऑरेंज पील ऑफ मास्क (Orange Peel of Mask)
यह मास्क आपके चेहरे से एजिंग को कम करने के साथ साथ चेहरे को नौरिश करता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले दो टेबल स्पून जिलेटिन पाउडर में चार टेबल स्पून फ्रेश ऑरेंज जूस मिलाएं. इसके बाद इसे डबल बॉयलर में रखकर गर्म कर लें. अच्छी तरह से मिक्स होने के बाद टेबल पर ठंडा होने के लिए रख दें और फिर ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं. लगाने के बाद 15 के लिए छोड़ दें और फिर साफ कर लें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर