Quick White Hair Remedy: सफेद बाल एक दिन में होंगे Black, होममेड हेयर कलर और ऑयल बनाने की ये रही आसान Recipe

Written By ऋतु सिंह | Updated: Feb 04, 2023, 01:50 PM IST

सफेद बाल एक दिन में होंगे Black, होममेड हेयर कलर और ऑयल बनाने की ये रही आसान  Recipe

बाल का सफेद होना बहुत दुखदाई होता है, केमिकल हेयर कलर हफ्ते भर में ही सफेद हो जाते हैं, लेकिन यहां आपको वो अचूक नुस्खा बता रहे हैं जो बालों को परमनेंट

डीएनए हिंदीः व्हाइट हेयर को काला या ब्राउन करने के लिए क्या आप मार्केट के हेयर कलर पर डिपेंड हैं. अगर हां तो इसे तुरंत बंद कर दें. बाजार में परमानेंट या हर्बल कलर के नाम पर बिकने वाले चाहे कोई भी कलर हों उसके साइड इफेक्ट आपको जरूर होंगें. बालों को तेजी से सफेद बनाने के साथ ही कैंसर और एलर्जी तक का कारण इससे होता है. लेकिन आप यहां बताए होममेड कलर को आसानी से घर पर बना भी सकते हैं और इससे परमानेंट हेयर काले या भूरे हो सकते हैं. 

खास बात ये है कि यहां बताए जाने वाले तेल और कलर बालों की सफेदी भी रोकेंगे और बाल को अंदर से मजबूत और शाइनी भी बनाएंगे. इन होममेड कलर और आयल को आप बनाकर भी रख सकते हैं और इसे जब मन आए लगा सकते हैं, तो चलिए जानें कि बालों के नेचुरली कैसे काला किया जा सकता है.

White Hair को देना है Blackish-Brown रंग? मेहंदी में मिलाएं ये 3 पाउडर, एक घंटें में मिलेगा Permanent Colour

ब्लैक हेयर ऑयल बनाने की विधि
नारियल के तेल में आप कच्चा आंवला, कलौंजी, करी पत्ता, चुकंदर, गुड़हल के फूल, अजवाइन, मेहंदी के पत्ते मिलाकर धीमी आंच पर पका लें. जब पत्ते और बीज आदि मुरछा कर काले हो जाएं तो इस तेल को छान लें और ठंडा होने पर बोतल में भर लें. ये तेल आप जब लगाने जाएं तो पहले बाल अच्छे से धो लें फिर इसे लगाएं. इस तेल में को लगाने के बाद आप कम से कम 36 घंटे बाल न धोएं. बता दें कि ये तेल आप मेहंदी का पाउडर और इंडिगो पाउडर के घोल में भी मिला सकते हैं, इससे बाल ड्राई नहीं होंगे.

ऐसे बनाए हेयर कलर डाई
एक कप पानी में आप चायपत्ती, चुकंदर का रसड कॉफी को उबाल लें, आज चाहें तो चुकंदर को घिसकर सूखाकर इसका पाउडर भी बना सकते हैं. अब मेंहदी और इंडीगो पाउडर को समान मात्रा में मिला लें और इसमे 1 चम्मच आंवला पाउडर, 1 चम्मच हल्दी और चुटकी भर नमक मिलार रख लें. जब आपको बालों को कलर देना हो आप इस हेयर कलर को चाय-कॉफी के पानी में घोल लें और 15 मिनट ढककर रख दें और फिर बालों में लगा लें. 

White Hair Remedy: सफेद होते बालों पर ब्रेक लगा देंगी ये 3 चीजें, बिना खर्च Black होंगे Hair

नोट- अगर आपके बाल ज्याद सफेद हैं तो आप सबसे पहले अपने बालों में मेहंदी लगाकर अच्छी तरह से लाल कर लें, इसके बाद अगले दिन इस पेस्ट को लगाएं, बाल गहरे काले रंग के मात्र 2 घंटें में हो जाएंगे और करीब 20 दिन बाद तक आपके बाल कलर्ड नजर आएंगे.  

बालों की ग्रोथ होती है बेहतर
अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो ये नुस्खा बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिसकी मदद से बालों का झड़ना बंद हो सकता है। अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-फंगल, और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.

बालों में लाए जान
रूखे और बेजान बालों के लिए ये नुस्खा काफी फायदेमंद हो सकता है. इस तेल में नारियल के गुण भी होते हैं, जो बालों को मॉइस्चराइज बनाने का काम करते हैं और बालों की नमी को लॉक करते हैं, जिसकी वजह से बाल हेल्दी और चमकदार होते हैं.

सफेद बाल में लगाएं ये पेस्ट, शर्तिया 40 मिनट में Permanent Black हो जाएंगे हेयर

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.