Hyperpigmentation-सन टैन से चाहिए छुटकारा तो चेहरे पर इस तरह लगाएं सूरजमुखी के बीजों से बना स्क्रब, हफ्ते भर में दूर होगी समस्या 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 20, 2023, 03:16 PM IST

चेहरे पर इस तरह बना कर लगाएं सूरजमुखी के बीजों का स्क्रब, दमकने लगेगा आपका चेहरा

Sunflower Seeds Face Scrub: अगर आप सन टैन-हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या से परेशान हैं, तो चेहरे पर सूरजमुखी के बीजों से बना स्क्रब जरूर लगाएं. यहां जानिए बनाने की विधि 

डीएनए हिंदी: सूरजमुखी के बीजों (Sunflower Seeds) में विटामिन ई और ओमेगा-3 से भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसलिए कई लोग इसका खूब सेवन करते हैं. इतना ही नहीं स्किन पर इसे लगाने से भी कई (Sunflower Seeds Benefits) तरह के फायदे मिलते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं  सूरजमुखी के बीजों से बने  स्क्रब के बारे में. यह न सिर्फ आपकी त्वचा के पोर्स को साफ करता है बल्कि, ये स्किन के अंदर तेल के कणों को भी लॉक करता है. 

जिससे स्किन में निखार (Homemade Sunflower Seeds Face Scrub) आता है साथ ही आपकी स्किन भी बेहतर होती है. तो, आइए जानते हैं सूरजमुखी के बीजों से स्क्रब बनाने के तरीका और क्या हैं, इसके फायदे. 

सूरजमुखी के बीजों से ऐसे बनाएं स्क्रब (How To Make Sunflower Seeds Scrub)

इसके लिए सबसे पहले सूरजमुखी के बीजों को पीस लें और फिर इसमें थोड़ा सा ठंडा दूध व चंदन मिलाएं. इसके बाद इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़े दें. फिर पानी लगा कर थोड़ी देर तक हल्के हाथों से मसाज करें और पानी से अपना चेहरा धो लें. 

यह भी पढ़ें - नसों और शरीर की वसा को मोम की तरह पिघला देगी TLC डाइट, बैड कोलेस्ट्रॉल बिना दवा ही होगा कंट्रोल  

चेहरे पर सूरजमुखी के बीजों से बना स्क्रब लगाने के ये है  फायदे (Sunflower Seeds Scrub For Glowing Skin)

दरअसल सूरजमुखी में लिनोलिक एसिड होता है जो मेलेनिन उत्पादन को कम करता है. ऐसे में इससे आपकी त्वचा की रंगत सुधरती है और निखार बढ़ता है. इतना ही नहीं ये स्क्रब हाइपरपिग्मेंटेशन को भी कम करता है ओर  इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा को हानिकारक किरणों से बचाते हैं, साथ ही ये आपको सन टैन से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. चेहरे पर इसे लगाने से आपकी स्किन सुंदर और साफ नजर आती है. 

यह भी पढ़ें - Cholesterol Cure: गंदे कोलेस्ट्राल से जकड़ गई नसें भी होंगी साफ अगर खा लें ये 5 चीजें, ब्लड में जमा फैट तेजी से पिघल जाएगी

इतना ही नहीं, सूरजमुखी के बीजों में विटामिन ई पाया जाता है जो न केवल आपकी त्वचा को ऑक्सीडेटिव तनाव से होने वाले नुकसान से बचाता है बल्कि स्किन में नमी को लॉक करता है. जिससे आपकी स्किन अंदर से मॉइस्चराइज भी रहती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Sunflower Seeds Benefits Sunflower Seeds Face Scrub Homemade Sunflower Seeds Face Scrub skin care tips Tips For Glowing Skin